लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की लखनऊ इकाई ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार का एलान किया है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत राजधानी रेड जोन में है. ऐसे में कोई भी शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर मूल्यांकन केंद्र नहीं जाएगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री और लखनऊ इकाई के जिला संरक्षक डॉक्टर आरपी मिश्र ने बताया कि सरकार ने 5 मई से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का एलान किया है. लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में मूल्यांकन कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
संघ की जिला इकाई ने रविवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विचार विमर्श किया है. शिक्षकों ने तय किया है कि वह रेड जोन लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए मूल्यांकन कार्य से खुद को अलग रखेंगे. सरकार का यह फैसला शिक्षकों और शिक्षकों के परिवार को खतरे में डालने वाला है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए घर पर उपलब्ध कराने का सरकार से अनुरोध किया, लेकिन सरकार इस पर तैयार नहीं है.