लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) के कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. इस बार के चुनाव में लूटा के वर्तमान महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने जा रहे हैं. उनके सामने कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष और वर्तमान डीन कॉलेज डेवेलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) प्रो. अवधेश त्रिपाठी होंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. नीरज जैन हैं. कुछ महीने पहले उनके सेवानिवृत्त होने पर डॉ. एए इस्लाही को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीती 6 फरवरी को इस कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हुआ है. वर्तमान महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह में संगठन की आम सभा की बैठक बुलाकर चुनाव की घोषणा की जाएगी. चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम सामने आ गए हैं. इनमें, वर्तमान महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा और कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश त्रिपाठी दावेदारी कर रहे हैं.
डॉ. विनीत वर्मा विश्वविद्यालय के गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले लूटा चुनाव में उनका नाम उभर कर सामने आया था. वह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर लगातार प्रहार करने के लिए पहचाने जाते हैं. जानकारों की मानें तो पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह के कार्यकाल में इन्हें प्रशासन को लेकर शिक्षकों की नाराजगी का लाभ मिला था. लेकिन, इस बार समीकरण कुछ अलग हैं.
वहीं, प्रो. अवधेश त्रिपाठी इस समय खुद प्रशासन का हिस्सा हैं. विभागाध्यक्ष होने के साथ ही वह डीन कॉलेज डेवेलपमेंट काउंसिल के प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इनकी व्यक्तिगत छवि भी अच्छी रही है. ये इनकी दावेदारी को और भी मजबूत बनाता है.