ETV Bharat / state

बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों की बिगड़ी हालत - इको गार्डन पार्क धरना स्थल

राजधानी लखनऊ स्थित इको गार्डन पार्क धरना स्थल पर बहाली को लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ गए. इनमें से कई कुछ शिक्षकों की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षकों की बिगड़ी हालत.
शिक्षकों की बिगड़ी हालत.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क धरना स्थल पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक बहाली को लेकर 29 दिन से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. इससे नाराज कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर हो गई है, जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

29 दिनों से चल रहा धरना- प्रदर्शन
मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक पिछले 29 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा सुनवाई न होने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. वहीं, इस धरने में अनशनरत जनपद रामपुर की एक शिक्षिका निर्मला देवी ने सरकार की उदासीनता से नाराज होकर बीते 3 दिनों से अन्न-जल का त्याग कर दिया था. अन्न-जल ग्रहण न करने के कारण उसकी हालत सोमवार दोपहर को काफी बिगड़ गई थी.

शिक्षिका अस्पताल में भर्ती
आलमबाग पुलिस ने शिक्षिका की हालत बिगड़ती देख 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा शिक्षिका को सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां शिक्षिका का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पैसे मांगने पर लकड़ी ठेकेदार को पीटा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क धरना स्थल पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक बहाली को लेकर 29 दिन से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. इससे नाराज कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर हो गई है, जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

29 दिनों से चल रहा धरना- प्रदर्शन
मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक पिछले 29 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा सुनवाई न होने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. वहीं, इस धरने में अनशनरत जनपद रामपुर की एक शिक्षिका निर्मला देवी ने सरकार की उदासीनता से नाराज होकर बीते 3 दिनों से अन्न-जल का त्याग कर दिया था. अन्न-जल ग्रहण न करने के कारण उसकी हालत सोमवार दोपहर को काफी बिगड़ गई थी.

शिक्षिका अस्पताल में भर्ती
आलमबाग पुलिस ने शिक्षिका की हालत बिगड़ती देख 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा शिक्षिका को सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां शिक्षिका का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पैसे मांगने पर लकड़ी ठेकेदार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.