लखनऊ: निगोहां से संवारिया लेकर मोहनलालगंज आ रही विक्रम टैक्सी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने अन्य सवारियों को टैक्सी से बाहर निकाला. विक्रम टैक्सी के मालिक की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
निगोहां के भगवानपुर गांव निवासी बृजलाल उर्फ बब्लू (28) विक्रम टैक्सी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. रविवार सुबह बृजलाल विक्रम टैक्सी में निगोहां से सवारियों को बैठाकर मोहनलालगंज आ रहा था. टैक्सी जैसे ही हाईवे पर गौरा गांव की पेट्रोल टंकी के पास पहुंची. तभी तेज रफ्तार कार ने टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी. टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में चालक बृजलाल की मौके पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
आस पास के लोगों ने टैक्सी में फंसे अन्य सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सभी की स्थिति स्थिर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि विक्रम टैक्सी के मालिक ओमकार जायसवाल की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कार को भी कब्जे में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.