ETV Bharat / state

तेजस का चेयरकार किराया दो हजार, सर्वर ठप होने से बुक नहीं हुए तत्काल टिकट - तेजस एक्सप्रेस की न्यूज

होली का त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली और मुंबई लौटने वालों का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो गया. तेजस एक्सप्रेस में सफर के लिए यात्रियों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:04 PM IST

लखनऊ: होली का त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई लौटने वालों का सिलसिला गुरुवार से प्रारंभ हो गया. टिकट दलालों ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों में सेंधमारी की तो गुरुवार को तत्काल कोटे के समय सर्वर ठप होने से यात्रियों के टिकट नहीं बन पाए. दूसरी ओर नियमित ट्रेनों की वेटिंग में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 322 पहुंच गई, जबकि दिल्ली रूट की ट्रेनों में वेटिंग 178 तक जा पहुंची है.

पिछले हफ्ते से ही होली बाद लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही थी. ऐसे में पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों को गुरुवार को सर्वर ने चकनाचूर कर दिया. सर्वर ठप होने से तत्काल के टिकट बुक ही नहीं हो पाए, जबकि टिकट एजेंटों ने यात्रियों से मनमाने पैसे वसूले.

10, 11 व 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के शयनयान कोच में वेटिंग 322, 164, 173 और थर्ड एसी में 64, 63, 36 है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर बोगी में 262, 181, 163 और थर्ड एसी में 68, 46, 41 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 133, 198, 166, थर्ड एसी में 25, 37, 39 और अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, 228, 161 व थर्ड एसी में 48, 56, 57 वेटिंग है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 51, 83, रिग्रेट और लखनऊ मेल की स्लीपर में 178, 128, 187 व थर्ड एसी में 49, 64, 107 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली जैसी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है.

दिल्ली रूट की चेयरकार में जगह नहीं
पिछले सप्ताह तक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में चेयरकार सीटें बड़ी संख्या में खाली थीं, पर अब उसमें वेटिंग शुरू होने से यात्रियों के लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 15, 45, 97 वेटिंग और शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 39, 61, 118 वेटिंग हो गई है. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 10 मार्च को 27 सीटें रिक्त हैं, 12 को 42 वेटिंग हैं. तेजर एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 2000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में यह 1250 रुपये के आसपास है.



रोडवेज बसों का सहारा
लखनऊ से पूर्वांचल और पश्चिमी जिलों के लिए ट्रेनों में भले ही सीटें न मिल रही हों, लेकिन होली स्पेशल रोडवेज बसों से पैसेंजरों को खासी सहूलियत मिल रही है. रोडवेज प्रशासन ने चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध बस स्टेशन से 300 अतिरिक्त बसों का संचालन किया, जिससे यात्रियों को घर तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हुई. अब होली मनाने के बाद लोग रोडवेज बसों से ही अपना सफर पूरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: होली का त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई लौटने वालों का सिलसिला गुरुवार से प्रारंभ हो गया. टिकट दलालों ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों में सेंधमारी की तो गुरुवार को तत्काल कोटे के समय सर्वर ठप होने से यात्रियों के टिकट नहीं बन पाए. दूसरी ओर नियमित ट्रेनों की वेटिंग में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 322 पहुंच गई, जबकि दिल्ली रूट की ट्रेनों में वेटिंग 178 तक जा पहुंची है.

पिछले हफ्ते से ही होली बाद लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही थी. ऐसे में पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों को गुरुवार को सर्वर ने चकनाचूर कर दिया. सर्वर ठप होने से तत्काल के टिकट बुक ही नहीं हो पाए, जबकि टिकट एजेंटों ने यात्रियों से मनमाने पैसे वसूले.

10, 11 व 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के शयनयान कोच में वेटिंग 322, 164, 173 और थर्ड एसी में 64, 63, 36 है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर बोगी में 262, 181, 163 और थर्ड एसी में 68, 46, 41 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 133, 198, 166, थर्ड एसी में 25, 37, 39 और अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, 228, 161 व थर्ड एसी में 48, 56, 57 वेटिंग है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 51, 83, रिग्रेट और लखनऊ मेल की स्लीपर में 178, 128, 187 व थर्ड एसी में 49, 64, 107 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली जैसी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है.

दिल्ली रूट की चेयरकार में जगह नहीं
पिछले सप्ताह तक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में चेयरकार सीटें बड़ी संख्या में खाली थीं, पर अब उसमें वेटिंग शुरू होने से यात्रियों के लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 15, 45, 97 वेटिंग और शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 39, 61, 118 वेटिंग हो गई है. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 10 मार्च को 27 सीटें रिक्त हैं, 12 को 42 वेटिंग हैं. तेजर एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 2000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में यह 1250 रुपये के आसपास है.



रोडवेज बसों का सहारा
लखनऊ से पूर्वांचल और पश्चिमी जिलों के लिए ट्रेनों में भले ही सीटें न मिल रही हों, लेकिन होली स्पेशल रोडवेज बसों से पैसेंजरों को खासी सहूलियत मिल रही है. रोडवेज प्रशासन ने चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध बस स्टेशन से 300 अतिरिक्त बसों का संचालन किया, जिससे यात्रियों को घर तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हुई. अब होली मनाने के बाद लोग रोडवेज बसों से ही अपना सफर पूरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.