लखनऊः राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी बढ़ रही है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. आज से शहर के कुछ इलाकों में टारगेट सैंपलिंग की जा रही है. जिससे आने वाले समय में मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाया जा सकेगा.
कौन-कौन से इलाकों में हो रही सैंपलिंग
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शहर के चिनहट, गोमतीनगर, ऐशबाग और सरोजनीनगर में आज से स्वास्थ्य विभाग टारगेट सैंपलिंग कर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इन इलाकों से कोरोना संक्रमित सबसे अधिक मरीज पाये गये थे. वहीं दूसरी बार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सीएमओ कार्यालय पहले से ही सतर्क हो गया है. मरीज न बढ़े इसके लिए जगह-जगह सैंपलिंग की जा रही है.
चिन्हित इलाकों पर होगा विशेष ध्यान
पिछली बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक कुछ जगहों पर मिली थी. इसलिए टेस्टिंग प्रक्रिया इन इलाकों में सबसे पहले करायी जा रही है. जिससे अगर संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से बढ़े, तो उसके रोकथाम के लिए उपाय किये जा सकें.