लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक टप्पेबाज ने पुलिस बनकर एक युवक के गहने उतरवा लिए. पीड़ित ने बताया कि टप्पेबाज ने कहा कि आगे हत्या हुई है और आप अपनी सोने की चेन और अंगूठी निकालकर रख लो. इस बीच वह सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया है. मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है.
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर रत्नेश सिंह ने बताया गया कि शनिवार को करीब 12.40 बजे श्याम प्रकाश अग्रवाल निवासी 4/161 विपुलखण्ड थाना गोमतीनगर अपने किसी मित्र को छोड़ने घर के बाहर गये हुए थे. वह पैदल अपने घर वापस आ रहे थे. उसी दौरान रास्ते में एक युवक ने खुद को पुलिस बताकर आगे हत्या की घटना होने की बात कही. उसने पीड़ित से कहा कि आप अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारकर कागज में रख लिजिए.
इस दौरान युवक पीड़ित से सोने की चेन और अंगूली ले ली और थोड़ी दूर पर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया. घर पहुंचकर जब पीड़ित ने देखा, तो कागज में चेन और अंगूठी नहीं थी. वहीं गोमतीनगर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर तहरीर मिली है. पीड़ित के बताए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपी टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.