ETV Bharat / state

'टैलेंट हंट' से टैलेंट निकालकर कांग्रेस को बेहतर टैलेंट देगा अल्पसंख्यक विभाग

उत्तर प्रदेश में जिम्मेदार लोग कांग्रेस पार्टी को एक नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके चलते टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस को कैसे मजबूत करें, इन जैसे विषयों पर तमाम युवाओं ने अपनी-अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी.

लखनऊ में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:01 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी नए-नए तरह के प्लान बना रही हैं. प्रियंका के निर्देश पर एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़कर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लखनऊ में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन.

माइनॉरिटी डिपार्टमेंट इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतरीन टैलेंट खोज कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगा. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तमाम युवाओं ने अपनी-अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी.

कई जिलों तक होगा इस कार्यक्रम का आयोजन
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष आजम बेग और दिल्ली अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी हंजला उस्मानी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दोनों पर्यवेक्षक आगामी 24 अक्टूबर तक रिपोर्ट बनाकर अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को सौंपेंगे. इसके बाद यह रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के समक्ष रखी जाएगी. इसके बाद इन्हीं प्रतिभाओं में से बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारियों की कमान सौंपी जाएगी. निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद छोड़ना पड़ेगा.

इस टैलेंट हंट कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यही है कि कैसे उन प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाए. उन्हें बाहर लाया जाए और कांग्रेस से जोड़ा जाए. तमाम विंग के पदाधिकारी आने वाले दिनों में अब इसी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ही बनाए जाएंगे और कांग्रेस को मजबूती प्लान करेंगे. तमाम युवा प्रतिभागियों ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.
-रेहान खालिद, चेयरमैन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी नए-नए तरह के प्लान बना रही हैं. प्रियंका के निर्देश पर एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़कर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लखनऊ में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन.

माइनॉरिटी डिपार्टमेंट इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतरीन टैलेंट खोज कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगा. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तमाम युवाओं ने अपनी-अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी.

कई जिलों तक होगा इस कार्यक्रम का आयोजन
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष आजम बेग और दिल्ली अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी हंजला उस्मानी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दोनों पर्यवेक्षक आगामी 24 अक्टूबर तक रिपोर्ट बनाकर अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को सौंपेंगे. इसके बाद यह रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के समक्ष रखी जाएगी. इसके बाद इन्हीं प्रतिभाओं में से बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारियों की कमान सौंपी जाएगी. निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद छोड़ना पड़ेगा.

इस टैलेंट हंट कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यही है कि कैसे उन प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाए. उन्हें बाहर लाया जाए और कांग्रेस से जोड़ा जाए. तमाम विंग के पदाधिकारी आने वाले दिनों में अब इसी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ही बनाए जाएंगे और कांग्रेस को मजबूती प्लान करेंगे. तमाम युवा प्रतिभागियों ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.
-रेहान खालिद, चेयरमैन

Intro:"टैलेंट हंट" से टैलेंट निकाल कांग्रेस को बेहतर टैलेंट देगा अल्पसंख्यक विभाग लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी नए-नए तरह के प्लान बना रही हैं। प्रियंका के निर्देश पर एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़कर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। माइनॉरिटी डिपार्टमेंट इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतरीन टैलेंट खोज कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगा। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तमाम युवाओं से पहले फॉर्म भरवाया गया और उसके बाद कहा गया कि अगर उन्हें किसी विंग की कमान दी जाती है तो किस तरह से वे कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे, इस विषय पर स्पीच दें। सभी ने अपनी-अपनी बात पर्यवेक्षकों के सामने रखी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में के प्रतिभागियों के लिए इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष आजम बेग और दिल्ली अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी हंज़ला उस्मानी मौजूद रहे।


Body:कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से आयोजित टैलेंट हंट कार्यक्रम में तमाम कांग्रेसी अल्पसंख्यक के वर्तमान पदाधिकारियों के साथ ही युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने का पूरा मन बनाया है। टैलेंट हंट में सभी ने पर्यवेक्षकों के सामने भाषण के माध्यम से अपनी बातें रखीं। अब जिन प्रतिभाओं से पर्यवेक्षक प्रभावित होंगे उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए सभी से फॉर्म भरवाया गया और जिन-जिन प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया उनका फार्म जमा कर लिया गया। कार्यक्रम के दोनों पर्यवेक्षक आगामी 24 अक्टूबर तक रिपोर्ट बनाकर अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को सौंपेंगे और इसके बाद यह रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के समक्ष रखी जाएगी। इसके बाद इन्हीं प्रतिभाओं में से बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारियों की कमान सौंपी जाएगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद छोड़ना पड़ेगा। बाइट: रेहान खालिद: चेयरमैन, पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस,अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्वी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन रेहान खालिद बताते हैं कि इस टैलेंट हंट कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यही है कि कैसे उन प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाए। उन्हें बाहर लाया जाए और कांग्रेस से जोड़ा जाए। वर्तमान में प्रदेश में जो भी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका में नहीं है उनकी जगह पर इन्हीं प्रतिभाओं में से किसी को मौका दिया जाएगा। तमाम विंग के पदाधिकारी आने वाले दिनों में अब इसी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ही बनाए जाएंगे और कांग्रेस को मजबूती प्लान करेंगे। तमाम युवा प्रतिभागियों ने आज इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।


Conclusion:बाइट: आजम बेग, पर्यवेक्षक ऐसा देखा गया कि लोगों को पद मिलता है तो वह पद पर तो रहते हैं लेकिन ग्राउंड लेवल पर काम नहीं करते हैं। प्रियंका गांधी की इच्छा है कि ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाए जो धरातल पर काम कर सकें और इसी उद्देश्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के युवाओं के लिए आज अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से जो टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसमें 500 से 600 युवाओं ने हिस्सा लिया है। हम इन्हें आगे बढ़ाएंगे। आज कोई भी बसपा और सपा की तरफ नहीं देखना चाहते बल्कि कांग्रेस को ही विकल्प के रूप में देख रहे हैं। बाइट: हंज़ला उस्मानी, पर्यवेक्षक टैलेंट हंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आप सभी को आगे बढ़ाएंगे। कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा और हम मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.