ETV Bharat / state

Ram Charit Manas Controversy : हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने कही जांच की बात - राम चरित मानस विवाद

ो
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:11 PM IST

14:17 January 23

देखें पूरा वीडियो

लखनऊ : रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने तहरीर देते हुए हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 'जांच कर कार्रवाई की जाएगी', वहीं एक अन्य हिंदू संगठन के नेता ने मौर्य के खिलाफ आलमबाग थाने में भी तहरीर दी है.

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद देश भर में जमकर बवाल कटा. अब समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. एक निजी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में स्वामी प्रसाद ने कहा है कि 'रामचरितमानस में शूद्रों का अपमान किया गया'. उन्होंने यह कहा कि 'ऐसी पुस्तकों से इन दोहों चौपाइयों को हटाना चाहिए या फिर इन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए'. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजधानी में हिन्दू महासभा ने स्वामी प्रसाद पर एफआइआर दर्ज करके प्रदेश में अशांति व दंगा भड़काने के आरोप में जेल भेजने की मांग की है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'तहरीर मिली है. उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' वहीं अन्य हिन्दू नेता देवेंद्र तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने राजधानी के आलमबाग थाने में मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है, हालांकि इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि 'हजरतगंज थाने में पहले ही इस मामले को लेकर तहरीर दी जा चुकी है, ऐसे में आगे की कार्रवाई वहीं की जाएगी'.

यह भी पढ़ें : Ramcharitmanas बकवास है, बैन कर देनी चाहिए: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

14:17 January 23

देखें पूरा वीडियो

लखनऊ : रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने तहरीर देते हुए हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 'जांच कर कार्रवाई की जाएगी', वहीं एक अन्य हिंदू संगठन के नेता ने मौर्य के खिलाफ आलमबाग थाने में भी तहरीर दी है.

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद देश भर में जमकर बवाल कटा. अब समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. एक निजी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में स्वामी प्रसाद ने कहा है कि 'रामचरितमानस में शूद्रों का अपमान किया गया'. उन्होंने यह कहा कि 'ऐसी पुस्तकों से इन दोहों चौपाइयों को हटाना चाहिए या फिर इन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए'. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजधानी में हिन्दू महासभा ने स्वामी प्रसाद पर एफआइआर दर्ज करके प्रदेश में अशांति व दंगा भड़काने के आरोप में जेल भेजने की मांग की है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'तहरीर मिली है. उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' वहीं अन्य हिन्दू नेता देवेंद्र तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने राजधानी के आलमबाग थाने में मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है, हालांकि इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि 'हजरतगंज थाने में पहले ही इस मामले को लेकर तहरीर दी जा चुकी है, ऐसे में आगे की कार्रवाई वहीं की जाएगी'.

यह भी पढ़ें : Ramcharitmanas बकवास है, बैन कर देनी चाहिए: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.