लखनऊ: गत माह मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई महिला क्रिकेट सीरीज के बाद अब भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप के मैच के आयोजन का मौका मिला है. इस बारे में इकाना स्टेडियम के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया कि ये अच्छी बात है कि लखनऊ को टी-20 विश्व कप के मैच की मेजबानी मिली है और ये काफी सौभाग्य होगा कि यहां लखनऊ में फिर बड़े सितारों का खेल देखने को मिलेगा.
उदय सिन्हा ने बताया कि अभी बीसीसीसीआई ने वेन्यू तय किए है कि कहां-कहां मैच होंगे और इस बारे में अधिकृत सूचना मिलने में समय लगेगा. फिर भी हम तैयार है टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए और मेजबानी में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
वैसे तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के मध्य 2018 में टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और इस तरह टी-20 विश्व कप की मेजबानी के बाद से लखनऊ में एक बार फिर से बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का मौका मिला है. बता दें कि इकाना स्टेडियम का 2017 में उद्घाटन हुआ था और ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट वेन्यू है जिसकी दर्शक क्षमता 50 हजार है.
इकाना को मिलेंगे बड़े मैच
हाल में 3 फरवरी को अपने दौरे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बारे में संकेत दिए थे कि 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला वन-डे मैच भले ही कोरोना महामारी के चलते रद्द हो गया था, लेकिन उसके बदले इकाना स्टेडियम को बड़े मैच मिलेंगे.
जय शाह ने अटल इकाना स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और बेहतरीन आउटफील्ड की तारीफ की थी और कहा था कि यह विश्व के उम्दा स्टेडियम में से एक है. उसके बाद मार्च में लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के मध्य होने वाले पांच वन-डे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के मैच हुए थे.
यूपी में ये तीसरी बार होंगे विश्व कप क्रिकेट के मैच
वैसे अगर ये मैच हुए तो यूपी में ये तीसरी बार विश्व कप क्रिकेट के मैच होंगे. इससे पहले रिलायंस विश्व कप में 21 अक्टूबर, 1987 को ग्रुप बी में कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मैच हुए थे. इसके बाद विल्स विश्व कप में 6 मार्च 1996 को ग्रुप ए में कानपूर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ था.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम