लखनऊ: महान शिक्षाविद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान व्यक्ति थे. वे एक समाजसेवी थे. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के मौके पर सिविल अस्पताल में मौजूद उनकी प्रतिमा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के दौरान डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा और महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहे. सभी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पसमांदा समाज के लिए एक कदम बढ़ाएंगे तो यह समाज उनकी तरफ दस कदम बढ़ेगा: अनीस मंसूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. साथ ही उन्होंने आम जनता के हित में अनेकों कार्य किए. वे एक महान समाजसेवी थे. उन्होंने उद्योग एवं खाद्य विभाग मंत्रालय के महत्वपूर्ण दायित्वों का भी निर्वाहन किया था. स्वतंत्रता संग्राम के समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ब्रिटिश शासकों के षड्यंत्र को समझा और उन्हें विफल करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही उनके षड्यंत्र के बारे में भारत सरकार को समय रहते सचेत करने का भी काम किया था. इनके इस महान कार्य के लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप