लखनऊ: भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 16 और 17 जनवरी को पूरी होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह अपना नामांकन पत्र 16 जनवरी को दाखिल करेंगे. स्वतंत्र देव सिंह के अलावा अगर किसी अन्य व्यक्ति ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो 17 जनवरी को चुनाव की स्थिति होगी. ईटीवी भारत के सूत्र बताते हैं कि स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होंगे साथ ही कोई अन्य व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भाग नहीं लेगा.
राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी होगा चुनाव
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया गत वर्ष अक्टूबर महीने से शुरू हुई थी. अब प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होनी है. भाजपा में स्वतंत्र सिंह को पिछले वर्ष प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया था. अब संगठन चुनाव के माध्यम से उनके निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होनी है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी चुनाव होगा. प्रदेश परिषद के सदस्य राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया करते हैं.
आवश्यकता पड़ने पर होगा मतदान
प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी भी होगी. आवश्यकता पड़ने पर 17 तारीख को मतदान कराया जाएगा.17 तारीख को ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन और प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.