लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोनभद्र की घटना पर विपक्ष पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ही सब कुछ किया धरा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के सदस्य ने सोनभद्र गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया है.
सपा पर जमकर साधा निशाना-
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को बीजेपी के सदस्यता अभियान के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
- इस अवसर पर कानून मंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी ने सोनभद्र जाकर वहां के लिए कई घोषणाएं की हैं.
- सपा-बसपा से कोई अपेक्षा करना बेइमानी है.
- इन लोगों ने यूपी में अपनी सरकारों के दौरान जनता के धन को लूटने का काम किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने 23 तारीख को सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ अखिलेश यादव के जाने के सवाल पर कहा कि वह जा रहे हैं तो क्या हुआ. जिस व्यक्ति ने घटना की है, वह समाजवादी पार्टी का ही सदस्य है. इस पूरी घटना में कोई भी दोषी बचने वाला नहीं है.