लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हुई. पार्टी के प्रदेश परिषद के सदस्यों की बैठक यूपी भाजपा मुख्यालय पर हुई और इस बैठक में स्वतंत्र सिंह नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष घोषित हुए.
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह यादव ने केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से एक सर्टिफिकेट स्वतंत्रदेव सिंह को भेंट किया और उनके प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की. इस बैठक में सबकी सहमति से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नाम घोषित करने का अधिकार दे दिया.
इस प्रदेश परिषद की बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता योगी सरकार के तमाम मंत्री उपस्थित रहे. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे.