लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वैश्विक आपदा के समय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.
वरिष्ठ जनों का करें सहयोग
उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना और कराना चाहिए. इस बात का प्रयास भी करना चाहिए कि उनके आसपास कोई गरीब जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए. वहीं स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ जनों और बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही.
युवा मोर्चा ने 1 लाख फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दी. यह भी बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा योजना पूर्वक काम करते हुए एक लाख से अधिक लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराया गया है. अन्य तरह से भी सेवा कार्यों को कराया जा रहा है.