ETV Bharat / state

भाजपा समर्थकों ने अपने जाति के सपा उम्मीदवार को वोट दिया तो करेंगे पाकिस्तान का समर्थन: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा पार्टी ने हुंकार भर ली है. वहीं, आज मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि अगर चुनाव में भाजपा समर्थकों ने अपने जाति के सपा उम्मीदवारों को वोट दिया, तो वे पाकिस्तान का समर्थन करेंगे.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं, आज मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के समर्थकों ने अपनी जाति का सपा उम्मीदवार देखकर उसको वोट किया, तो यह तय है कि वह राम मंदिर के विरोधी और पाकिस्तान समर्थक को वोट दे रहे हैं. इसलिए आपको भारतीयता और भारत माता के लिए हर हाल में भाजपा को वोट देकर जिताना है. सबको कमल निशान याद दिलाना है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के तहत अनुसूचित जाति मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था, मगर वे नहीं आ सके. उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति को मौका देना चाहते थे. एक दिन उनकी रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी. सन् 1984 में दो सीटें आई थीं, तब अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में कमल खिला और आज भी खिला हुआ है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा, हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. मोदी ने इन सबको रोका. भाजपा ने दलित, शोषित वंचितों के लिए काम किया था. हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है, जो किसी के पास नहीं है. हमारी हर योजना सामजिक पिछड़े लोगों सम्मान देती है.

उन्होंने कहा कि हमको नरेंद्र मोदी को वोट देना है. भारत माता की जय का नारा लगाने वाले किसी जाति के लिए नहीं लड़े थे. वो केवल देश के लिए लड़े थे. हमको जाति के लिए नहीं देश के लिए लड़ने वाला है. सपा से व्यक्ति जीतेगा, तो उसका हाथ पाकिस्तान के लिए सदन में उठेगा. वह राम मंदिर का विरोध करेगा.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल जी आर्य ने कहा कि हमको आज वोट की ताकत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दी थी. ये वोट का अधिकार आपको तकदीर बदलने के लिए दिया है. हमारा लाभ कांग्रेस, सपा, बसपा और कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाया, तब भाजपा की सरकार बनी. जिसने हर वर्ग को आगे बढ़ाया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम की आयोजक पूर्व सांसद भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत रहीं.

इसे भी पढ़ें-चरखे से जोड़ दिया गया है सोलर को : सीएम योगी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं, आज मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के समर्थकों ने अपनी जाति का सपा उम्मीदवार देखकर उसको वोट किया, तो यह तय है कि वह राम मंदिर के विरोधी और पाकिस्तान समर्थक को वोट दे रहे हैं. इसलिए आपको भारतीयता और भारत माता के लिए हर हाल में भाजपा को वोट देकर जिताना है. सबको कमल निशान याद दिलाना है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के तहत अनुसूचित जाति मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था, मगर वे नहीं आ सके. उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति को मौका देना चाहते थे. एक दिन उनकी रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी. सन् 1984 में दो सीटें आई थीं, तब अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में कमल खिला और आज भी खिला हुआ है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा, हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. मोदी ने इन सबको रोका. भाजपा ने दलित, शोषित वंचितों के लिए काम किया था. हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है, जो किसी के पास नहीं है. हमारी हर योजना सामजिक पिछड़े लोगों सम्मान देती है.

उन्होंने कहा कि हमको नरेंद्र मोदी को वोट देना है. भारत माता की जय का नारा लगाने वाले किसी जाति के लिए नहीं लड़े थे. वो केवल देश के लिए लड़े थे. हमको जाति के लिए नहीं देश के लिए लड़ने वाला है. सपा से व्यक्ति जीतेगा, तो उसका हाथ पाकिस्तान के लिए सदन में उठेगा. वह राम मंदिर का विरोध करेगा.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल जी आर्य ने कहा कि हमको आज वोट की ताकत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दी थी. ये वोट का अधिकार आपको तकदीर बदलने के लिए दिया है. हमारा लाभ कांग्रेस, सपा, बसपा और कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाया, तब भाजपा की सरकार बनी. जिसने हर वर्ग को आगे बढ़ाया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम की आयोजक पूर्व सांसद भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत रहीं.

इसे भी पढ़ें-चरखे से जोड़ दिया गया है सोलर को : सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.