लखनऊ: स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितम्बर से एक अक्टूबर तक मनाए जाने वाले 'स्वच्छता पखवाड़ा' का पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से बुधवार से आगाज हो जाएगा. इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में मण्डल के सभी छोटे-बडे़ स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं ट्रेनों में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों व स्काउट गाइड्स की सहभागिता से कूडे़-करकट के निस्तारण के लिए वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता, डस्टबिन की उपलब्धता एवं फूड स्टाल आदि की जांच की जाएगी. इसके अतिरिक्त मण्डल के स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के साथ ‘स्वच्छता शपथ’ और ’जागरूकता संदेश’ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक प्रत्येक दिन विशेष क्रियाकलाप के लिए तय किया गया है. हर दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साफ-सफाई पर विशेष तौर पर फोकस रहेगा.
- 16 सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता
- 17 सितम्बर को स्वच्छ संवाद
- 18 व 19 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन
- 20 व 21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी
- 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलपथ दिवस
- 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर
- 24 सितम्बर को स्वच्छ यार्ड
- 25 सितम्बर को स्वच्छ भवन
- 26 सितम्बर को स्वच्छ नीर
- 27 सितम्बर को स्वच्छ नालियां
- 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन
- 29 सितम्बर को स्वच्छ रेलवे कॉलोनियां
- 30 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता
- 1 अक्टूबर समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा