लखनऊ : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा और वहां से उन्हें न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, लेकिन पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराता है.
- उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल से लेकर अब तक 10 बार निर्वाचन आयोग से शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने ईटीवी भारत को बताया कि जब निर्वाचन आयोग ने उनकी शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं की तो उन्होंने उच्चतम न्यायालय का सहारा लिया.
- उच्चतम न्यायालय ने 6 मई तक शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया.
- उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद न्याय जरूर मिलेगा.
- उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा आजम खान, नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम योगी और अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती.
- सुष्मिता देव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के वार पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली गए थे. वहां उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां पर कांग्रेस को हरा रही है. भाजपा रायबरेली सीट जीत रही है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है.
रायबरेली में सोनिया गांधी इस बार विजय प्राप्त करेंगी. सीएम योगी कह रहे हैं कि रायबरेली सीट भाजपा के पास होगी, यह कहीं से सही नहीं है. कांग्रेस अकेले उत्तर प्रदेश में लड़ रही है और भाजपा को हराएगी भी. सीएम योगी के सपा-बसपा गठबंधन के बाद कांग्रेस वोट काटने के लिए खड़ी हुई पर कहा कि यह गलतफहमी है. बीजेपी इस चुनाव में सबसे पीछे है.
-सुष्मिता देव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस