लखनऊ: कला के क्षेत्र में राजधानी लखनऊ का कोई जवाब ही नहीं आज का यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल किया है. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी ने कल्चरल कार्यक्रम के दौरान कहीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सुरशान कला गौरव सम्मान 2021 प्रसिद्ध कलाकार राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ हरिहर को दिया गया. इसके अलावा सुशांत विशिष्ट महिला पुलिसकर्मी सम्मान 2021 उपनिरीक्षक प्रेमवती सिंह को प्रदान किया गया. पुलिस निदेशक एसएन साबत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
सुरशान मेमोरियल नाइट प्रोग्राम का आयोजन शनिवार को विशाल खंड गोमती नगर स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में हुआ. इस कार्यक्रम में सुरों के सम्राट अनूप जलोटा ने 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' गायन से कार्यक्रम में समा बांध दिया. सुरशान मेमोरियल नाइट का आयोजन प्रख्यात कलाकार एवं कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता सुरेश शुक्ला और उनकी पत्नी शांति शुक्ला की याद में किया गया.
शांति शुक्ला उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विलक्षण प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी थीं. उनका जन्म 2 अगस्त 1938 में हुआ और स्वर्गवास 25 मार्च 2018 में हुआ. उन्होंने अपने जीवन को एक सुखी एवं संतुष्ट जीवन का निर्वाहन किया. उन्हें उनकी बहादुरी, साहसपूर्वक कार्य आदि के लिए अनेकों बार विभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार मिले थे. कार्यक्रम का आयोजन विजय फाउंडेशन द्वारा किया गया. विजय फाउंडेशन एक ट्रस्ट है और 2015 से एक गैर सरकारी संगठन के रूप में काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ धाम के उद्धघाटन संग काशी में 1 महीने चलेगा महोत्सव, घर-घर जलेंगे दीप: सीएम योगी
यह संस्था समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से विकलांग वर्गों के उत्थान के लिए काम करती है. हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करती है. यूपी में कलाकार और समाज में महिला पुलिस अधिकारियों के योगदान को सार्वजनिक रूप से पहचानने और सराहना करने के लिए अपने प्रयास में ट्रस्ट ने योग्य व्यक्तियों के लिए सुरशान मेमोरियल कला गौरव सम्मान और सुरशान मेमोरियल विशिष्ट महिला पुलिस कर्मचारी सम्मान नामक वार्षिक पुरस्कार स्थापित करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में गायक विवेक प्रकाश, पूनम बाजपेई, अयाज अहमद, ममता शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप