ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार समय से कराए जाएंगे पंचायत चुनाव: सुरेश खन्ना - यूपी सरकार की तैयारियां तेज

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यूपी सरकार भी पंचायत चुनावों को समयानुसार कराए जाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

जानकारी देते सुरेश खन्ना.
जानकारी देते सुरेश खन्ना.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार समय पर पंचायत चुनाव कराएगी. कोर्ट के निर्देश के अनुसार समय से पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर प्रक्रिया तेज की जा रही है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते सुरेश खन्ना.

वित्त मंत्री ने कहा, समय से होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव समय से कराने को लेकर आदेश दिया है, सरकार भी उसी अनुरूप अपनी आगे की तैयारियों कर रही है. पंचायत चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से भी पंचायत चुनाव को कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कराने को लेकर सारी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

हाईकोर्ट ने दिया है आदेश
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए चुनाव आयोग को 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को 17 मार्च तक सीटों के आरक्षण आदि की प्रक्रिया भी पूरी करने का भी आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 15 मई तक क्षेत्र पंचायत चुनाव की डेडलाइन तय कर दी है, जिसके बाद सरकार के स्तर पर अपनी तैयारी तेज की जा रही हैं.


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार समय पर पंचायत चुनाव कराएगी. कोर्ट के निर्देश के अनुसार समय से पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर प्रक्रिया तेज की जा रही है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते सुरेश खन्ना.

वित्त मंत्री ने कहा, समय से होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव समय से कराने को लेकर आदेश दिया है, सरकार भी उसी अनुरूप अपनी आगे की तैयारियों कर रही है. पंचायत चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से भी पंचायत चुनाव को कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कराने को लेकर सारी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

हाईकोर्ट ने दिया है आदेश
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए चुनाव आयोग को 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को 17 मार्च तक सीटों के आरक्षण आदि की प्रक्रिया भी पूरी करने का भी आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 15 मई तक क्षेत्र पंचायत चुनाव की डेडलाइन तय कर दी है, जिसके बाद सरकार के स्तर पर अपनी तैयारी तेज की जा रही हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.