लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा से सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन किया. उनके साथ इस अवसर पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत पार्टी के अन्य विधायक और नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:- सोनभद्र पहुंचे शिक्षा मंत्री, सीएम वाले कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
अनुच्छेद 370 पर रखी अपनी राय-
कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किये जाने का मुद्दा था. उस पर समाजवादी पार्टी का कुछ और मत था. मेरा मत भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलता जुलता था. ऐसे ही कई मुद्दों पर हम भारतीय जनता पार्टी के साथ खुद को देख पाए और यही वजह रही कि हमने भाजपा के साथ आने का निर्णय लिया.
रियल स्टेट के क्षेत्र में भारी मंदी पर बोले संजय सेठ-
रियल स्टेट के क्षेत्र में भारी मंदी के सवाल पर संजय सेठ ने कहा कि वित्त मंत्री इस पर कई सारे पैकेज और स्कीम शुरू कर रही हैं. केंद्र सरकार इसकी चिंता कर रही है. इससे देश की मंदी खत्म हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी में कब तक रहने के सवाल पर संजय सेठ ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ ही हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.