हरिद्वार: स्वराज सेवा दल ने हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर संगठन के लोगों के साथ मिलकर यूपी के हाथरस में हुई लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्वराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ इतना उत्पीड़न क्यों हो रहा है? प्रशासन क्यों नहीं इस तरह की घटनाओं पर कोई ठोस कदम उठा रहा है.
पढ़ें- काशीपुर: महीनों से डरा-धमकाकर युवक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
स्वराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि अब तक ना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है ना ही पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने मांग कि है कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े और हैदराबाद में दुष्कर्म के दोषियों की तरह उनका भी एनकाउंटर कर दिया जाए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह के आरोपियों को एनकाउंटर जैसी सजा ही मिलनी चाहिए. साथ ही स्वराज सेवा दल मांग करता है कि पीड़िता के परिवार को भी न्याय मिले. अगर ऐसा नहीं होता है तो स्वराज सेवा दल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगा.