ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक-युवती की हालत गंभीर - सुप्रीम कोर्ट गेट आग मामला

स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन दोस्त के साथ सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर आग लगाने वाली युवती ने 2019 में उत्तर प्रदेश के एक सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. आरोपी सांसद फिलहाल जेल में है. आग में झुलसा युवक केस में गवाह है. मामला यूपी का होने के कारण दिल्ली पुलिस ने मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है.

सुप्रीम कोर्ट.
सुप्रीम कोर्ट.
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग से झुलसने वाले युवक-युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. युवक जहां इस हादसे में 85 फीसदी से ज्यादा झुलसा है, तो वहीं युवती 65 फीसदी तक जल गई है. दिल्ली पुलिस की मानें, तो दोनों के इस हद तक जलने की वजह से बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. मामला यूपी से जुड़ा हुआ है. संबंधित अधिकारियों को, इसके बारे में अवगत करा दिया गया है. दिल्ली में अभी इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर युवक-युवती ने खुद को आग लगा ली थी. इस दौरान वे फेसबुक पर लाइव थे. घटना के बाद आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों काफी झुलस गए थे. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर बनाने को लेकर भन्नाया विपक्ष, कांग्रेसी नेता बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई

दोनों यूपी के रहने वाले हैं. युवती दुष्कर्म पीड़िता है, जिसने यूपी के सांसद के खिलाफ 2019 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में आरोपी (सांसद) फिलहाल जेल में है. घटना में झुलसने वाले युवक युवती का दोस्त है, जो दुष्कर्म मामले में गवाह है. कुछ समय पहले युवती और उसके दोस्त के खिलाफ सांसद के भाई ने हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. फेसबुक लाइव के दौरान दोनों ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं. उन्हें परेशान कर रहे हैं. उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. इसी वजह से यह कदम उठाया है.

नई दिल्ली/लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग से झुलसने वाले युवक-युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. युवक जहां इस हादसे में 85 फीसदी से ज्यादा झुलसा है, तो वहीं युवती 65 फीसदी तक जल गई है. दिल्ली पुलिस की मानें, तो दोनों के इस हद तक जलने की वजह से बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. मामला यूपी से जुड़ा हुआ है. संबंधित अधिकारियों को, इसके बारे में अवगत करा दिया गया है. दिल्ली में अभी इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर युवक-युवती ने खुद को आग लगा ली थी. इस दौरान वे फेसबुक पर लाइव थे. घटना के बाद आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों काफी झुलस गए थे. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर बनाने को लेकर भन्नाया विपक्ष, कांग्रेसी नेता बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई

दोनों यूपी के रहने वाले हैं. युवती दुष्कर्म पीड़िता है, जिसने यूपी के सांसद के खिलाफ 2019 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में आरोपी (सांसद) फिलहाल जेल में है. घटना में झुलसने वाले युवक युवती का दोस्त है, जो दुष्कर्म मामले में गवाह है. कुछ समय पहले युवती और उसके दोस्त के खिलाफ सांसद के भाई ने हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. फेसबुक लाइव के दौरान दोनों ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं. उन्हें परेशान कर रहे हैं. उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. इसी वजह से यह कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.