लखनऊः 15 मार्च की रात 12 बजे से रोडवेज की एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 16 मार्च से सभी एसी बसों में प्लास्टिक की बोतलों में पानी की सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया है. अब यात्री अपने साथ अपना पानी लेकर एसी बस में सफर करेंगे या तो बस स्टेशन पर लगे वाटर एटीएम से पानी भरकर अपने साथ ले जाएंगे. वहीं 16 मार्च से रोडवेज बसों में चलने वाली स्मार्ट कार्ड एमएसटी भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः 16 मार्च से नहीं होगी रोडवेज की एसी बसों में प्लास्टिक बोतलबंद पानी की सप्लाई
बंद हो जाएगी स्मार्ट कार्ड एमएसटी
16 मार्च से रोडवेज बसों में चलने वाली स्मार्ट कार्ड एमएसटी भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. अब यात्रियों के लिए मैनुअल एमएसटी ही जारी की जाएगी. स्मार्ट कार्ड एमएसटी बंद करने का फैसला रोडवेज ने इसलिए लिया है, क्योंकि काफी दिनों से स्मार्ट कार्ड एमएसटी जारी नहीं हो पा रहा था. ट्राईमैक्स और आईसीआईसीआई बैंक के चलते इस तरह की समस्या आई, जिसके बाद अब परिवहन निगम नई एंड्रॉयड ईटीएम के हिसाब से स्मार्ट कार्ड एमएसटी प्लान कर रहा है.