लखनऊ: जिला निर्वाचन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुनील पांडे को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे एवं प्रदेश महामंत्री रामराज दुबे ने सुनील पांडे को जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में मनोनयन पत्र सौंपा.
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो चुके है. महासंघ के इस चुनाव में तमाम पदों पर जीत हासिल करने के बाद जीते हुए प्रत्याशी कर्मचारियों के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लगे है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुनील पांडे को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुनील पांडे को बधाइयां देने वालों का तांता लगा गया. सुनील दुबे के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा, आकिल सईद बबलू, अभिनव त्रिपाठी, अमित खरे, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ व निर्वाचन विभाग के आशुतोष मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, गीता वर्मा, मोहित कुमार अवस्थी, अनुराधा जौहरी समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने बधाई दी.