लखनऊ : स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अपने अभिनय अभिनय को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. कुछ दिनों पहले वह अपने धारावाहिक के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आए थे. यहां पर ईटीवी भारत संवाददाता से बात की बातचीत में उन्होंने लखनऊ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर भी अपनी राय रखी.
सनील ग्रोवर से बातचीत के कुछ अंश
अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने अभिनय शैली और मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं.
लखनऊ के बारे में पूछे जाने पर बताते हैं कि लखनऊ नवाबों का शहर है और हम भी किसी नवाब से कम नहीं हैं.
अपने धारावाहिक में वह लखनऊ और कानपुर से जुड़े हुए एक परिवार के सदस्य का किरदार अदा कर रहे हैं.
ऐसे में लखनऊ और कानपुर से जुड़ी बातों के बारे में पूछने पर उन्होंने कई खूबियां भी गिना दीं.
वो कहते हैं कि लखनऊ और कानपुर की दूरी बेहद कम है, लखनऊ के लोगों में बेहद प्यार हैं और यहां की जुबान तो वर्ल्ड फेमस है.
फिल्मों में सीरियस और धारावाहिकों में नॉन सीरियस किरदार निभाने के सवाल पर सुनील कहते हैं कि मुझे यही आता है.
'मैं अभिनय करना जानता हूं और वही करता हूं, फिर चाहे वह कोई भी किरदार हो, मुझे उसे करने में गुरेज नही है. इसलिए मैंने फिल्मों में ग्रे शेड भी निभाये हैं, स्टैंड अप कॉमेडी भी की है और धारावाहिकों में भी अपने किरदार से लोगों को हंसा रहा हूं. मैं अपने अभिनय से ही लोगों के दिलों में बसना चाहता हूं. इससे मेरी पहचान है और यही मुझे लोगों का प्यार दिलाने में कामयाब होगा'.
- सुनील ग्रोवर, स्टैंडअप कॉमेडियन