लखनऊ: काकोरी में शादी समारोह से लौट रहे दूध कारोबारी की रविवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई. वहीं, बीबीडी स्थित शारदा नहर के पास ट्रक से उतरकर चाय पीने जा रहे चालक की मौत हो गई. उधर आमलबाग में डाले ने बाइक को टक्कर मार दी. अनियंत्रित होकर वह रेलवे बैरियर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्नाव के हसनगंज निवासी भूपेन्द्र दीक्षित बुद्धेश्वर स्थित डीबीएल लॉन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे. रविवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे. भूपेन्द्र छह बजे मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से वह गंभीर चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इन्स्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आई कार्ड के जरिए शव की पहचान कर हादसे की जानकारी परिजनों के दे दी गई है.
बाराबंकी मसौली निवासी संजय के मुताबिक भाई रामफेर गोंडा से खाली ट्रक लेकर लखनऊ आ रहा था. वह बीबीडी स्थित शारदा नहर के पास वह गाड़ी रोक कर सड़क पार कर चाय पीने जा रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. इन्स्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है. आगे की कारवाई की जा रही है.
कैसरबाग के सुंदर बाग निवासी रवि देर रात वह गाड़ी खड़ी करके बाइक से घर लौट रहा था. आलमबाग से मानकनगर की ओर बढ़ा था, तभी तेज रफ्तार डाले ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर रेलवे के बैरियर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लोक बंधु अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आलमबाग प्रभारी उपनिरीक्षक इसरार अहमद खां ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा