ETV Bharat / state

सन अस्पताल का प्रबंधक गिरफ्तार, पत्रकार को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप - पत्रकार से की मारपीट

राजधानी लखनऊ में आए दिन निजी अस्पतालों की दबंगई देखने को मिल रही है. सोमवार को सन अस्पताल के मालिक ने एक मीडियाकर्मी को बंधक बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर खूब पिटाई की. पुलिस ने आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

अस्पताल प्रबंधक गिरफ्तार.
अस्पताल प्रबंधक गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 25, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित सन हॉस्पिटल के मालिक अखिलेश पांडे उर्फ मोनू को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. अखिलेश पांडे पर मीडियाकर्मी नितिन मिश्रा से अभद्रता व बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है. पुलिस आरोपी अखिलेश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

मीडियाकर्मी के शिकायती पत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर इलाके के मानस एनक्लेव निवासी नितिन मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल में मार्केटिंग का काम करते हैं. सोमवार की देर शाम नितिन मिश्रा वैभव खंड इलाका स्थित सन हॉस्पिटल में विज्ञापन के सिलसिले से गए हुए थे. जहां पर हॉस्पिटल के प्रबंधक अखिलेश पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नितिन को बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

इसी बीच नितिन ने अपने साथियों को इस बात की सूचना दी. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में बंधक बने नितिन मिश्रा को मुक्त कराया. नितिन मिश्रा ने थाने में शिकायती पत्र दिया. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अखिलेश पांडे के अन्य साथी मौके से भाग निकले. पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ कोविड-19 के मरीजों से अधिक वसूली करने का भी मुकदमा दर्ज है. जिसको लेकर पुलिस हॉस्पिटल प्रबंधक की कई दिनों से तलाश भी कर रही थी. सोमवार को पत्रकार से मारपीट का मामला सामने आया. आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित सन हॉस्पिटल के मालिक अखिलेश पांडे उर्फ मोनू को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. अखिलेश पांडे पर मीडियाकर्मी नितिन मिश्रा से अभद्रता व बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है. पुलिस आरोपी अखिलेश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

मीडियाकर्मी के शिकायती पत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर इलाके के मानस एनक्लेव निवासी नितिन मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल में मार्केटिंग का काम करते हैं. सोमवार की देर शाम नितिन मिश्रा वैभव खंड इलाका स्थित सन हॉस्पिटल में विज्ञापन के सिलसिले से गए हुए थे. जहां पर हॉस्पिटल के प्रबंधक अखिलेश पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नितिन को बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

इसी बीच नितिन ने अपने साथियों को इस बात की सूचना दी. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में बंधक बने नितिन मिश्रा को मुक्त कराया. नितिन मिश्रा ने थाने में शिकायती पत्र दिया. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अखिलेश पांडे के अन्य साथी मौके से भाग निकले. पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ कोविड-19 के मरीजों से अधिक वसूली करने का भी मुकदमा दर्ज है. जिसको लेकर पुलिस हॉस्पिटल प्रबंधक की कई दिनों से तलाश भी कर रही थी. सोमवार को पत्रकार से मारपीट का मामला सामने आया. आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.