लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब कल्याण सिंह के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाया जाना है. इसको लेकर अयोध्या प्रकरण के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में सीबीआई की तरफ से अर्जी दाखिल की जा चुकी है कि कल्याण सिंह को समन जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाए.
बढ़ सकती हैं कल्याण सिंह की मुश्किलें
राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अब उनके खिलाफ सुनवाई होनी है. सीबीआई की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक अर्जी दाखिल की गई, जिसमें कल्याण सिंह को समन जारी करने की बात कही गई. 11 सितंबर को सीबीआई की तरफ से राजस्थान के राज्यपाल पद का कार्य समाप्त होने को लेकर साक्ष्य दिए जाएंगे. फिर उसके बाद सीबीआई की तरफ से समन जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है, जिसके बाद कल्याण सिंह को कोर्ट में तलब भी किया जा सकता है, जिसके बाद स्वाभाविक रूप से कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कल्याण सिंह का बड़ा ऐलान, अब नहीं लड़ूंगा चुनाव
आपको बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल पद पर रहते हुए कल्याण सिंह के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था. अब जब कार्यकाल समाप्त हो गया है तो उनके खिलाफ यह मुकदमा आगे चलेगा, जिसको लेकर अब कानूनी प्रक्रिया विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण में पूरी होगी.
कल्याण सिंह को समन जारी करने को लेकर सीबीआई की तरफ से एक अर्जी दी गई थी, लेकिन कोर्ट को सारे साक्ष्य नहीं दिया जा सके थे, जिसको लेकर अब 11 तारीख लगाई गई है और सीबीआई के तरफ से उसको लेकर जानकारी दी जाएगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया का पालन होगा. इससे पहले कोर्ट ने विवेचक और अन्य गवाह पेश करने की बात कही है.
-केके मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, अयोध्या प्रकरण