लखनऊः यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे कुछ और समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर रहा है. इन गाड़ियों के चलने से नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी व कटिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
ये है ट्रेनों का रूट और समय
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या-04474 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी 27 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे चलकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा और हाजीपुर जं. स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसी तरह 04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल रेलगाड़ी 28 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों से होते हुए 30 अप्रैल को 12:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल रेलगाड़ी 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11:55 बजे चलकर कर मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं.मुजफ्फरपुर जं. समस्तीपुर, दरभंगा,सकरी और मधुबनी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन तड़के 5:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04482- नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11 बजे चलेगी. पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन तड़के 2:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. ट्रेन 04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल रेलगाड़ी 30 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर 13 मई को होगी अगली सुनवाई
इस रास्ते से जाएगी दिल्ली-कटिहार ट्रेन
इसी तरह 04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल रेलगाड़ी 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11 बजे प्रस्थान कर हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी , थाना बिहपुर व नौगछया के रास्ते दो मई को तड़के चार बजे कटिहार पहुंचेगी.