लखनऊ : यदि आप अपने पैसे के सुरक्षित निवेश का ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो पोस्टल डिपार्टमेंट की स्कीम्स के बारे में जरूर जान लें. डाक विभाग के पास हर उम्र के लोगों के लिए बचत की योजनाएं हैं.
डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम है. इसमें एक साल से लेकर पांच साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. जिस तरह बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी रिटर्न कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट भी उपलब्ध है, जिसमें सात फीसद का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 31 मार्च 2023 तक इसका फायदा लिया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट अवधि ब्याज दर एक साल के डिपॉजिट पर 6.6 फीसद, दो साल के डिपॉजिट पर 6.8 फीसद, तीन साल के डिपॉजिट पर 6.9 फीसद और पांच साल के डिपॉजिट पर सात फीसद रिटर्न की व्यवस्था है. पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट में कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (तीन लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग अगर 10 साल से ज्यादा आयु का है तो वह अपने नाम से भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकता है.
डाक विभाग की सेविंग्स स्कीम्स में छोटी बचत कर देगी मालामाल
वैसे तो बैंक में खाता खुलवाने पर पैसा जमा करने के आप ब्याज के हकदार होते हैं, लेकिन डाक विभाग की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे आप मालामाल हो सकते हैं. बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा ब्याज डाक विभाग देता है. लोगों को डाक विभाग की बचत योजनाएं खूब आकर्षित कर रही हैं. आइए हम जानेंगे डाक विभाग की कौन सी ऐसी योजनाएं हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं.
लखनऊ : यदि आप अपने पैसे के सुरक्षित निवेश का ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो पोस्टल डिपार्टमेंट की स्कीम्स के बारे में जरूर जान लें. डाक विभाग के पास हर उम्र के लोगों के लिए बचत की योजनाएं हैं.
डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम है. इसमें एक साल से लेकर पांच साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. जिस तरह बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी रिटर्न कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट भी उपलब्ध है, जिसमें सात फीसद का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 31 मार्च 2023 तक इसका फायदा लिया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट अवधि ब्याज दर एक साल के डिपॉजिट पर 6.6 फीसद, दो साल के डिपॉजिट पर 6.8 फीसद, तीन साल के डिपॉजिट पर 6.9 फीसद और पांच साल के डिपॉजिट पर सात फीसद रिटर्न की व्यवस्था है. पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट में कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (तीन लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग अगर 10 साल से ज्यादा आयु का है तो वह अपने नाम से भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकता है.