लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह नशे के चलते डिप्रेशन में था. पुलिस के मुताबिक माड़ियाव स्थित हरि ओम नगर फैजुल्लागंज का रहने वाला प्रशांत रस्तोगी (34) एक निजी कंपनी में गाड़ियों की किस्तों का कलेक्शन करने का काम करता था. शुक्रवार की रात में प्रशांत ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार वालों ने बताया कि प्रशांत रात में शराब के नशे में घर लौटा और अपने कमरे में चला गया. नशे में वह रास्ते में कहीं गिर भी गया था. जिसके चलते उसको कई जगह चोट लग गई थी. पत्नी पूजा उसे दवा देने के बाद किचन में जाकर उसके लिए चाय बनाने लगी. इसी बीच उसे गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. वह भागकर कमरे में पहुंची तो पति को फर्श पर पड़ा देखा. वहीं, उसके बगल में उसके पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी देखकर उसके होश उड़ गए.
वह भागकर आसपास के लोगों को बुलाकर प्रशांत को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने बताया कि नशे की लत के चलते बीते दो साल से रिहैब सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) में प्रशांत का इलाज भी चल रहा था. पति की मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया. पत्नी पूजा, बेटा वंश और बेटी पलक का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार वालों ने बताया कि कारोना काल में प्रशांत के पिता डी रस्तोगी और मां मंजू रस्तोगी की मौत हो गई थी. पिता पुलिस विभाग में दारोगा के पद से रिटायर हुए थे. जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से प्रशांत ने खुद को गोली मारी वह उसके पिता के नाम पर थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः शराब के आदी युवक का कमरे में मिला शव, मां ने बहू पर लगाया हत्या करने का आरोप