लखनऊ : राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपनी जीवन लीला बहनोई के कारनामों से तंग आकर खत्म कर ली. इस संबंध में युवती के भाई ने आरोपी बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी बहनोई के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी बहनोई के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
काकोरी पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान भाई ने बड़ी बहन की शादी टाइल्स कारीगर मुनीत राजपूत निवासी मुन्नू लाल खेड़ा दुबग्गा से की थी. जिसके तीन बच्चे भी हैं. आरोप है कि मुनीत ने उसकी छोटी बहन से फोन पर शादी करने की इच्छा जताई. बहनोई मुनीत की यह बात सुन कर युवती सन्न रह गई और समझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद मुनीत अपनी बात पर अड़ा रहा और मना करने पर गाली गलौज भी. इसके अलावा मुनीत ने बड़ी बहन को छोड़ने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इससे छोटी बहन काफी सदमे में चली गई और आत्मघाती कदम उठा लिया.
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि टाइल्स कारीगर मुनीत अपनी साली पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था. मना करने पर गाली गलौज की और युवती की बड़ी बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. इससे परेशान होकर युवती ने खुदकुशी कर ली है. इस बाबत युवती के भाई ने तहरीर दी है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द की आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें
श्रद्धा की खुदकुशी का मामला, परिजनों ने की CBI जांच की मांग
Bank employee committed suicide : बाप बुन रहा था सेहरे का सपना, बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया