लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र के एक युवक उधार दिए रुपये न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक मोबाइल की दुकान चलाकर अपनी जीविका चला रहा था. घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में युवक ने कई बकाएदारों के नाम लिखे हैं. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है. दोषियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
सोसाइड नोट बरामद, बकाएदारों के लिखे हैं नाम : पुलिस के अनुसार बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एयरफोर्स रोड के रहने वाले अनिल गुप्ता की बीकेटी में मोबाइल शॉप की दुकान है. अनिल ने अपने जान पहचान के कई लोगों को उधार रुपये दिए थे. काफी समय के बाद भी उधार दिए गए पैसे वापस नहीं मिल रहे थे. इसी बात को लेकर वह काफी परेशान रहने लगा था. अनिल के भाई ने भी अपने बयान में उधार दिए रुपये न मिलने की वजह से परेशान रहने की बात कही है. भाई के अनुसार अनिल कर्ज में चला गया था और इसी उलझन में उसने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश कुमार के अनुसार सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सेसाइड नोट के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
मेनहोल के ढक्कन से टकराकर स्कूटी पलटी, प्राॅपर्टी डीलर की मौत
आशियाना थाना क्षेत्र में किला मोहम्मदी के पास सड़क से ऊंचे बने मेनहोल के ढक्कन से टकराकर गुरुवार को स्कूटी सवार प्राॅपर्टी डीलर सूरज सिंह (28) की जान चली गई. आशियाना थाना क्षेत्र के न्यू गुड़ौरा निवासी सूरज सिंह पेशे से प्रापर्टी डीलर थे. पत्नी पिंकी के साथ कुछ समय से अलग रह रहे थे. गुरुवार को वह आशियाना के भदरुख स्थित पुश्तैनी घर गए थे. रात में आठ के करीब स्कूटी से न्यू गुड़ौरा लौटते समय किला मोहम्मदी के पास सड़क पर उभरे मेनहोल के ढक्कन से टकरा गए. इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान सूरज ने दम तोड़ दिया. परिवार में पत्नी पिंकी, मां पूनम, भाई शक्ति ठाकुर व बॉबी है.
भाई ने नगर निगम पर लगाया आरोप : भाई शक्ति ठाकुर ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही से भाई सूरज की जान गई है. आशियाना इलाके में मेनहोल के चेंबर मानक के विपरीत सड़क से काफी ऊंचे बने हैं. यहां अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है. विभाग की लापरवाही के चलते भाई की जान गई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद घर शव पहुंचने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शक्ति ठाकुर के मुताबिक भाई सूरज रोज घर पर मां से मिलने आते थे. इस हादसे से पूरा परिवार बिखर गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बात
सेल्स टैक्स अफसर सुसाइड केसः पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर की खुदकुशी !
Suicide : लखनऊ में बहनोई की नाजायज ख्वाहिश से आजिज साली ने दे दी जान, पुलिस ने दर्ज की FIR