ETV Bharat / state

Bharat Ratna : ओपी राजभर ने कर दी बड़ी मांग, बोले-जल्द करूंगा पीएम से मुलाकात - भारत रत्न देने की मांग

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पदम विभूषण दिए जाने के ऐलान के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी 'राजा सुहेलदेव' को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:42 PM IST

लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 'राजा सुहेलदेव' को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'राजा सुहेलदेव के बलिदानों के देखते हुए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने देश को मुगलों का गुलाम होने से बचाया.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह देश के इतने महान राजा के लिए भारत रत्न की मांग करें, वो लोग सिर्फ अपने नेता के लिए ऐसी मांग कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'इस सिलसिले में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करेंगे.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'राजा सुहेलदेव के बलिदान का सम्मान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले बहराइच में उनके स्मारक का शिलान्यास कर चुके हैं. जब भारत पर विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी ने आक्रमण किया तो उस वक्त हिंदुस्तान का कोई भी राजा उसके सामने नहीं टिक पाया. उस वक्त महराज सुहेलदेव ने महमूद गजनवी को हराकर भारत को मुगलों का गुलाम होने से बचाया था.'


राजभर ने सपा नेताओं व अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के रहते राजभर समाज के लिए क्या किया? वह सरकार में रहने के दौरान सिर्फ चिल्लाते रहे. उन्होंने राजा सुहेलदेव को कभी सम्मान देने की बात तक नहीं की. आज जब वो सत्ता में नहीं हैं तो सरकार से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता कभी खुद से बाहर नहीं निकल पा रहे, वह सिर्फ अपने नेता के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे हैं न कि समाज के बड़े व महान राजा के लिए, इससे अखिलेश यादव की नियत साफ तौर पर दिखती है.' सुभासपा चीफ ने कहा कि '2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ 12 जातियां उठा रही हैं. उसे सभी जातियों में बराबर-बराबर बांटा जाए उस वक्त अखिलेश यादव का मुंह नहीं खुला.'

लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 'राजा सुहेलदेव' को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'राजा सुहेलदेव के बलिदानों के देखते हुए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने देश को मुगलों का गुलाम होने से बचाया.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह देश के इतने महान राजा के लिए भारत रत्न की मांग करें, वो लोग सिर्फ अपने नेता के लिए ऐसी मांग कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'इस सिलसिले में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करेंगे.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'राजा सुहेलदेव के बलिदान का सम्मान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले बहराइच में उनके स्मारक का शिलान्यास कर चुके हैं. जब भारत पर विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी ने आक्रमण किया तो उस वक्त हिंदुस्तान का कोई भी राजा उसके सामने नहीं टिक पाया. उस वक्त महराज सुहेलदेव ने महमूद गजनवी को हराकर भारत को मुगलों का गुलाम होने से बचाया था.'


राजभर ने सपा नेताओं व अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के रहते राजभर समाज के लिए क्या किया? वह सरकार में रहने के दौरान सिर्फ चिल्लाते रहे. उन्होंने राजा सुहेलदेव को कभी सम्मान देने की बात तक नहीं की. आज जब वो सत्ता में नहीं हैं तो सरकार से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता कभी खुद से बाहर नहीं निकल पा रहे, वह सिर्फ अपने नेता के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे हैं न कि समाज के बड़े व महान राजा के लिए, इससे अखिलेश यादव की नियत साफ तौर पर दिखती है.' सुभासपा चीफ ने कहा कि '2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ 12 जातियां उठा रही हैं. उसे सभी जातियों में बराबर-बराबर बांटा जाए उस वक्त अखिलेश यादव का मुंह नहीं खुला.'

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : ITR रिफंड के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.