लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया, जिससे उन गांवों में पुनः चुनाव करवाकर समितियों को गठित कर गांवों के विकास को आगे बढ़ने के उद्देश्यों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए.
यह भी पढ़ें: बारिश और तेज हवा से सब्जी की फसलें प्रभावित, जानिए कैसे करें बचाव
शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुई मतगणना
त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को सुबह मतगणना की शुरूआत हुई. ग्राम पंचायत खड़ौहा में वार्ड नंबर 12 से राजू, वार्ड नंबर 14 से रंजीत, गौंदा मोअज्जम नगर में वार्ड नंबर 2 से राजरानी, वार्ड नंबर 4 से मायावती, कैथूलिया वार्ड नंबर 8 से बृजेश और जौरिया से वार्ड नंबर 1 से रामकुमार, वार्ड नंबर 2 से प्रतीक, वार्ड नंबर 3 से श्रीमती कांती, वार्ड नंबर 4 से गोमती और वार्ड 5 से मुन्ना विजयी घोषित हुए.
अधिकारियों ने लिया जायजा
सोमवार की सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होकर शांतिपूर्ण तरीके से शाम 4 बजे बंद हुई. मतगणना स्थल पर निरीक्षण करने के लिए दोपहर में खंड विकास कार्यालय पहुंचे एसडीएम अजय कुमार राय और सीओ योगेंद्र सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रत्याशियों को कोविड नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया. साथ ही वहां पर छाया, पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करवाया.
टेलिफोनिक वर्जन
निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया निष्पक्ष पूर्ण तरीके से मतगणना सकुशल संपन्न हुई, जिसमें 4 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. विकास खंड में शांति पूर्ण तरीके से उपचुनाव की मतगणना सम्पन हुई.