ETV Bharat / state

लखनऊ: दारोगा ने दी धमकी- 'रोज करूंगा चालान, बंद करा दूंगा बाटी चोखा बेचना', हो गये सस्पेंड

यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा में तैनात एक दारोगा को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि दुकानदार का डाला रोककर उसका चालान काट दिया. दारोगा ने दुकानदार को शहर से बाहर कराने की धमकी भी दे डाली. इसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दारोगा निलंबित कर दिया है.

दारोगा ने सरेआम दुकानदार को दी धमकी, वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:08 PM IST

लखनऊ: डीजीपी जनता से मित्रवत व्यवहार करने का पाठ अक्सर अपने मातहतों को पढ़ाते रहते हैं. इसके बावजूद थानों के कुछ दारोगा पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं. मामला सोमवार का है. जब थाना तालकटोरा में तैनात एक दारोगा दिनेश चंद्र को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि देर रात घर जा रहे दुकानदार कन्हैया लाल का डाला रोककर उसका चालान काट दिया.

दारोगा ने सरेआम दुकानदार को दी धमकी, वायरल वीडियो.

चालान के साथ-साथ दारोगा ने रोजाना चालान काटने और क्षेत्र में दुकान न लगा पाने तक की धमकी दे डाली. वहीं इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तालकटोरा थाने में तैनात दारोगा दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-राजधानी में अपराध पर नहीं लग रही लगाम, DGP ने की बैठक

दारोगा जी आए थे. 10 बाटी का आर्डर भी दिए. चोखा कम होने की वजह से थोड़ा देर हो रही थी. हमने बच्चों से चोखा पैक करने को बोला. जिसके बाद दारोगा जी उल्टा सीधा बोले और देख लेने की बात कहकर चले गए. सोमवार की रात करीब 10 बजे घर जाते समय दारोगा जी थाने के पास मिल गए और पाल तिराहा के पास गाड़ी रोकने को कहा. तिराहे पर दारोगा जी ने सीट बेल्ट पर चालान भी कर दिया. दारोगा जी ने रोज चालान करने क्षेत्र में न रहने की धमकी भी दी थी.
-कन्हैया लाल, पीड़ित दुकानदार

लखनऊ: डीजीपी जनता से मित्रवत व्यवहार करने का पाठ अक्सर अपने मातहतों को पढ़ाते रहते हैं. इसके बावजूद थानों के कुछ दारोगा पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं. मामला सोमवार का है. जब थाना तालकटोरा में तैनात एक दारोगा दिनेश चंद्र को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि देर रात घर जा रहे दुकानदार कन्हैया लाल का डाला रोककर उसका चालान काट दिया.

दारोगा ने सरेआम दुकानदार को दी धमकी, वायरल वीडियो.

चालान के साथ-साथ दारोगा ने रोजाना चालान काटने और क्षेत्र में दुकान न लगा पाने तक की धमकी दे डाली. वहीं इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तालकटोरा थाने में तैनात दारोगा दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-राजधानी में अपराध पर नहीं लग रही लगाम, DGP ने की बैठक

दारोगा जी आए थे. 10 बाटी का आर्डर भी दिए. चोखा कम होने की वजह से थोड़ा देर हो रही थी. हमने बच्चों से चोखा पैक करने को बोला. जिसके बाद दारोगा जी उल्टा सीधा बोले और देख लेने की बात कहकर चले गए. सोमवार की रात करीब 10 बजे घर जाते समय दारोगा जी थाने के पास मिल गए और पाल तिराहा के पास गाड़ी रोकने को कहा. तिराहे पर दारोगा जी ने सीट बेल्ट पर चालान भी कर दिया. दारोगा जी ने रोज चालान करने क्षेत्र में न रहने की धमकी भी दी थी.
-कन्हैया लाल, पीड़ित दुकानदार

Intro:नोट : एक वीडियो रैप से भी भेजा जाएगा

'रोज करूंगा चालान, बाटी-चोखा बेचना करा दूंगा बंद'

थाना तालकटोरा का मामला, थोड़ी देर दुकान पर इंतजार क्या करना पड़ा दरोगा ने दुकानदार को दे डाली शहर से बाहर कराने की धमकी

लखनऊ। डीजीपी जनता से मित्रवत व्यवहार करने का पाठ अक्सर अपने मातहतों तो को पढ़ाते हैं। मंगलवार को भी बीजेपी ने एक बैठक बुलाई थी। जिसमें थानेदारों व अन्य अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने व जनता से ठीक रवैया अपनाने का आदेश भी दिया था। इसके बावजूद थानों के कुछ दरोगा पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं। मामला सोमवार का है। जब थाना तालकटोरा में तैनात एक दरोगा दिनेश चंद्र को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि देर रात घर जा रहे हैं दुकानदार कन्हैया लाल का डाला रोककर उसका चालान काट दिया। चालान के साथ-साथ बेअंदाज दरोगा ने रोजाना चालान काटने व क्षेत्र में दुकान न लगा पाने तक की धमकी दे डाली। अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


Body:बाइट वन- कन्हैया लाल, पीड़ित

दरोगा जी आए थे। 10 बाटी का आर्डर भी दिए। चोखा कम होने की वजह से थोड़ा देर हो रही थी। हमने बच्चों से चोखा पैक करने को बोला। जिसके बाद दरोगा जी उल्टा सीधा बोले और देख लेने की बात कहकर चले। सोमवार की रात करीब 10:00 बजे घर जाते समय दरोगा जी थाने के पास मिल गए और पाल तिराहा के पास गाड़ी रोकने को कहा। तिराहे पर दरोगा जी ने सीट बेल्ट पर चालान भी कर दिया। दरोगा जी ने रोज चालान करने क्षेत्र में न रहने की धमकी भी दी थी।






Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.