लखनऊ: कोरोना संक्रमण काल के चलते बंद चल रही पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की पढ़ाई एक बार फिर शुरू होगी. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 150 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई कराने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं.
राजधानी के हीवेट पॉलिटेक्निक में तकनीक का खास इंतजाम किया गया है. हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी बाजपेयी ने बताया कि एक साथ बोर्ड पर शिक्षक पढ़ाएंगे और उसका लाइव प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाई और सुनाई पड़ेगा. आधे विद्यार्थी कक्षा में बैठ कर पड़ेंगे तो आधे विद्यार्थी घर में मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से पढ़ेंगे.
गाइड लाइन का होगा पालन
लखनऊ पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश और कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुसार पढ़ाई शुरू होगी. विद्यर्थियों को ऑनलाइन वेब ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी जाएगी.
दस्तावेजों की जांच शुरू
पॉलिटेक्निक प्रवेश की प्रक्रिया के सातवें चरण का परिणाम सोमवार को घोषित होने के साथ ही दस्तावेज की जांच शुरू हो गई है. 18 नवम्बर तक अभ्यर्थी आवंटित संस्था में जाकर दस्तावेज की जांच करा सकेंगे और 19 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक अपने लॉगिन से फीस जमा कर सकेंगे. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एस के वैश्य ने बताया कि 30 नवम्बर तक प्रवेश की प्रक्रिया 9 चरणों मे पूरी होगी. परिणाम के साथ ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी.