लखनऊः डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान राजधानी से संचालित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/वरिष्ठ अध्यापकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की गई. इसमें 57 महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/वरिष्ठ अध्यापकों ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की.
कहा गया कि जनपद के समस्त महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि इनके विद्यालय में अध्ययनरत ऐसे सभी छात्र जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं, वह मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराएं. यह कार्य अभियान अवधि में पूर्ण कर लिया जाए.
ये भी पढ़ेंः शादी के कार्ड पर नेताओं की तस्वीर...पढ़िए पूरी खबर
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह कार्य पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in व https://nvsp.in या ऐप के माध्यम से कभी भी ऑनलाइन किया जा सकता है.
साथ ही बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से आफ लाइन भी आवेदन किया जा सकता है. विशेष अभियान दिवस 27 नवम्बर (शनिवार) को बूथ लेवल अधिकारी व पदाभिहित अधिकारी सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण कराएंगे.
साथ ही जनमानस द्वारा वांछित फार्म उन्हें निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान अधिकारी लोगों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भरे हुए फार्मों को प्राप्त करेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जो प्रधानाचार्य कुछ कारणों से इस गूगल मीट से नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें भी सोशल मीडिया से अवगत करा दिया जाए. उन्होंने बताया कि यदि लोकतन्त्र को सशक्त बनाना है तो सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनना व मतदान में शत प्रतिशत प्रतिभाग करना आवश्यक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप