ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा - फेल हुए छात्र भी देंगे लिखित परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.

up board written exam
up board written exam
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:49 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा.

इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं कराई थीं. छात्रों को प्रमोट किया गया था, लेकिन 31 जुलाई को नतीजे घोषित होने के बाद लगातार आपत्तियां सामने आ रही थीं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद अब बोर्ड ने अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

यह है परीक्षा कार्यक्रम
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच कराई जाएगी. हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में होगी.

इनका रखें विशेष ध्यान

  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध आवेदन के प्रारूप को डाउनलोड करके अथवा अपने विद्यालय से प्राप्त करके उसे भरकर 27 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दें.
  • अब 3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे का पेपर होगा. प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. बोर्ड ने साफ किया है कि आंतरिक मूल्यांकन या प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पहले जैसे ही रहेंगे. सिर्फ थ्योरी पेपर के अंकों में बदलाव होगा.
  • इन अंकों को अंतिम माना जाएगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं ली जाएगी.

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा.

इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं कराई थीं. छात्रों को प्रमोट किया गया था, लेकिन 31 जुलाई को नतीजे घोषित होने के बाद लगातार आपत्तियां सामने आ रही थीं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद अब बोर्ड ने अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

यह है परीक्षा कार्यक्रम
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच कराई जाएगी. हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में होगी.

इनका रखें विशेष ध्यान

  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध आवेदन के प्रारूप को डाउनलोड करके अथवा अपने विद्यालय से प्राप्त करके उसे भरकर 27 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दें.
  • अब 3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे का पेपर होगा. प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. बोर्ड ने साफ किया है कि आंतरिक मूल्यांकन या प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पहले जैसे ही रहेंगे. सिर्फ थ्योरी पेपर के अंकों में बदलाव होगा.
  • इन अंकों को अंतिम माना जाएगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं ली जाएगी.
Last Updated : Aug 21, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.