लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपने और संयुक्त कॉलेजों में 7 सितंबर से यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा कराने जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का परीक्षा कार्यक्रम ही जारी नहीं किया है. इससे संयुक्त कॉलेज के लगभग 400 छात्र परेशान हो चुके हैं. आपको बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीजेएमसी कोर्स संचालित नहीं होता है, बल्कि यहां पर एमजेएमसी की पढ़ाई होती है. जबकि बीजेएमसी कोर्स लगभग 5 कॉलेजों में चलता है, किंतु इसकी परीक्षा सभी विश्वविद्यालयों के साथ ही होती है.
वहीं फाइनल ईयर की परीक्षा की वजह से स्टूडेंट काफी परेशान नजर आ रहे हैं. एक तो कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही परीक्षा को काफी लेट कर दिया गया है और अब जब सारे कोर्स की परीक्षा हो रही है तो उनका परीक्षा कार्यक्रम ही नहीं आया है. इसके चलते सभी विद्यार्थी लगभग विश्वविद्यालय की वेबसाइट बराबर सर्च कर रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने कई जगह प्रवेश के लिए आवेदन कर रखा है. अगर यहां समय से परीक्षा नहीं हुई तो उनके पीजी प्रवेश में भी दिक्कत आएगी.
वहीं परीक्षा कार्यक्रम के लिए जब वे इसके लिए अपने कॉलेज में संपर्क करते हैं तो उनको कहा जाता है कि विश्वविद्यालय से संपर्क करो. कोरोना के संक्रमण के कारण वह पहले से ही काफी तनाव में परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अब इस विद्यालय ने उनकी मुसीबत को और बढ़ा दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया है कि परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. इसकी तिथियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.