लखनऊः विश्वविद्यालय से संबद्ध सीतापुर रोड स्थित नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ने बीकॉम तृतीय वर्ष के कई छात्र शनिवार को अपनी शिकायत लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे. हालांकि अवकाश होने के चलते छात्रों की कुलपति से मुलाकात न हो सकी. छात्रों का कहना है कि वह फिर सोमवार को कोशिश करेंगे.
विद्यालय परिसर में बनाया बीज भंडार
छात्र अक्षय ने बताया कि वह बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र हैं. लॉकडाउन के बाद से कॉलेज में कोई क्लास नहीं चल रही हैं. कॉलेज प्रशासन ने अपनी सारी फैकल्टी को हटा दिया है. यही नहीं कॉलेज की तरफ से किसी भी छात्र को एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की कोई सूचना नहीं दी. कॉलेज प्रशासन ने एग्जामिनेशन की डेट भी तय हो चुकी है. कॉलेज द्वारा जो नंबर छात्रों के पास उपलब्ध हैं, उन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी नंबर बंद हैं. यही नहीं कॉलेज का बोर्ड भी हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस परिसर में हमारा कॉलेज चल रहा था, अब उस कॉलेज परिसर में बीज भंडार का बोर्ड लगा हुआ है.
छात्रों के नहीं भरे गए एग्जामिनेशन फॉर्म
छात्र विशाल गुप्ता ने बताया कि फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर हमने नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ही किया है. उसके बाद हम लोग फाइनल ईयर में आए तो हमारे सीनियर जा चुके थे. उसके पहले स्कूल प्रशासन ने कॉलेज बंद करने के लिए बताया था. वहीं कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के चलते हैं अब कॉलेज बंद कर दिया गया है .हम लोगों का एग्जामिनेशन फॉर्म भी नहीं भर पाया है.
कुलपति से नहीं हो सकी मुलाकात
छात्रों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने कहा है कि अगर हम लोगों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई करते हैं तो आपकी जमा मार्कशीट नहीं दी जाएंगी. शनिवार को सबी छात्र शिकायत को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने आए थे लेकिन शनिवार को अवकाश होने के चलते मुलाकात नहीं हो सकी है. छात्रों का कहना है कि वह सोमवार को फिर आएंगे.
फर्स्ट ईयर की नहीं मिली मार्कशीट
छात्रा सौम्या सिंह ने बताया कि मुझे तो फर्स्ट ईयर की भी मार्कशीट अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. हमारा एग्जामिनेशन फॉर्म भी अभी तक नहीं भरा गया है. वहीं बात करें कॉलेज की तो कॉलेज भी बंद हो चुका है. वहीं बीकॉम थर्ड ईयर की एग्जामिनेशन डेट भी निर्धारित हो चुकी है व एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है.हम लोगों के फॉर्म नहीं भरे गए हैं.