ETV Bharat / state

लखनऊः कोटा से लौटे 53 छात्रों को 14 के लिए रहना होगा होम क्वारेंटाइन - लखनऊ

कोटा में फंसे बच्चों को रोडवेज बसों से लखनऊ ले आया गया है. उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर माता-पिता के साथ घर भेजा जा रहा है.

lko
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:05 AM IST

लखनऊ: राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्र राजधानी लखनऊ सकुशल लौट रहे हैं. करीब आधा दर्जन बसों से 53 छात्र-छात्राएं पुलिस लाइन पहुंचे. जिला प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज भेजा, जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर कोटा के सभी छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया. उनको सुरक्षित उनके घर भिजवाने की व्यवस्था भी करवाई.

एसीएम की निगरानी में हुई थर्मल स्क्रीनिंग
रोडवेज बसों से राजधानी पहुंचे सभी छात्र छात्राओं का ब्यौरा इकट्ठा किया गया. इसके बाद एसीएम शिशिर की निगरानी में सभी बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई गई. उसके बाद उनको परिजनों को सौंपा गया.

दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोटा के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को निर्देश दिए कि एक अंडरटेकिंग देना होगा और बच्चों को ले जाकर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन करना होगा. ऐसा नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन बच्चों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए स्वतंत्र होगा.

आरोग्य सेतु एप कराया डाउनलोड
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा दिया गया है. जिससे वह सुरक्षित रहें और कोरोना से बच सकें. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से बच्चों को वापस लाने के लिए बसें चलवाई थीं. अब तक कुल 15 बसों से 273 छात्र वापस आ गए हैं.

लखनऊ: राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्र राजधानी लखनऊ सकुशल लौट रहे हैं. करीब आधा दर्जन बसों से 53 छात्र-छात्राएं पुलिस लाइन पहुंचे. जिला प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज भेजा, जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर कोटा के सभी छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया. उनको सुरक्षित उनके घर भिजवाने की व्यवस्था भी करवाई.

एसीएम की निगरानी में हुई थर्मल स्क्रीनिंग
रोडवेज बसों से राजधानी पहुंचे सभी छात्र छात्राओं का ब्यौरा इकट्ठा किया गया. इसके बाद एसीएम शिशिर की निगरानी में सभी बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई गई. उसके बाद उनको परिजनों को सौंपा गया.

दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोटा के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को निर्देश दिए कि एक अंडरटेकिंग देना होगा और बच्चों को ले जाकर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन करना होगा. ऐसा नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन बच्चों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए स्वतंत्र होगा.

आरोग्य सेतु एप कराया डाउनलोड
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा दिया गया है. जिससे वह सुरक्षित रहें और कोरोना से बच सकें. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से बच्चों को वापस लाने के लिए बसें चलवाई थीं. अब तक कुल 15 बसों से 273 छात्र वापस आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.