लखनऊः एलयू के कुलपति से यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं ने फार्म जमा करने को लेकर शिकायत की. उनका आरोप था कि 10 जनवरी तक फार्म जमा होने थे. लेकिन कार्यालय बंद होने की वजह से फार्म अभी जमा नहीं हो पाये हैं. जिससे सभी छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है.
फार्म जमा न होने से परेशान छात्र-छात्रायें
आपको बता दें कि शनिवार को यूजी और पीजी के छात्र-छात्रायें अपनी छात्रवृत्ति का फॉर्म जमा करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन आज महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से कार्यालय बंद था. जिसकी वजह से फार्म जमा नहीं हो पाये हैं. वहीं कुछ छात्र- छात्राओं का आरोप था कि दोपहर के 12 बजे तक कार्यालय खोला गया था. इसके बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया. इन्हीं समस्याओं को लेकर सभी छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से शिकायत की. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर नीरज ने बताया कि फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 10 जनवरी है. लेकिन इस दिन रविवार है. इसलिए संभावना है कि इस तिथि को समाज कल्याण विभाग आगे बढ़ायेगा, जिससे जो छूटे छात्र-छात्राएं हैं, अपना फार्म जमा कर सकें.
वहीं, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की कई छात्र-छात्राओं ने सेमेस्टर में हुई फीस वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय से मिलने पहुंचीं. लेकिन महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते छात्र-छात्राओं की मुलाकात कुलपति से नहीं हो पाई. इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को सोमवार को आने के लिए कहा गया.