लखनऊः डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कॉलेजों की काउंसलिंग में शामिल होने के बाद भी छात्र रिपोर्ट करने नहीं पहुंच रहे हैं. लिहाजा रिपोर्टिंग बेहद कम है. इसके मद्देनजर एकेटीयू प्रशासन ने रिपोर्टिंग की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब अभ्यर्थी बुधवार यानी 17 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी रिपोर्ट नहीं करता तो उसकी सीट को खाली मान लिया जाएगा. इस सीट को अंतिम चरण की काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा.
17 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं अभ्यर्थी
एकेटीयू प्रशासन की ओर से जारी नए निर्देशों में कहा गया है कि अब अभ्यर्थी बुधवार यानी 17 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी रिपोर्ट नहीं करता तो उसकी सीट को खाली माना जाएगा. इस सीट को अंतिम चरण की काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के स्तर पर काउंसलिंग कराई जा रही है.
विश्वविद्यालय की ओर से करीब एक लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है. इनमें निजी संस्थानों के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय सरीखे राज्य विश्वविद्यालयों की बी.टेक जैसे पाठ्यक्रमों की सीटें शामिल हैं. इंजीनियरिंग, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. कॉलेजों में रिपोर्ट करने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें- सावधान! अब महंगा पड़ेगा घर में शराब पार्टी करना, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
19 नवंबर को घोषित की जाएगी UPCET सीट की रिक्तियां
विशेष दौर के लिए यूपीसीईटी सीट की रिक्तियां 19 नवंबर को घोषित की जाएंगी. एआईसीटीई के निर्देशों के तहत 25 नवंबर तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है.
लखनऊ विश्वविद्यालय लेगा सीधा दाखिला
लखनऊ विश्वविद्यालय के संचालित बीटेक, एमसीए, बीफार्मा प्रथम वर्ष और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में खाली सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से सीधे दाखिले होंगे. विश्वविद्यालय में इन पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन 22 नवंबर तक लिए जाएंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक में 420, एमसीए 30, बीफार्मा 100 और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में 36 सीटें हैं. इसके अलावा 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं. आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर इंजीनियरिंग फैकल्टी में 500 रुपये के ड्राफ्ट के साथ डाक या फिर फैकल्टी में जमा करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप