ETV Bharat / state

मेरिट में न आने वाले छात्र भी बीबीएयू में ले सकेंगे दाखिला, विश्वविद्यालय प्रशासन ने खोला पंजीकरण - बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय

मेरिट में नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन ने दाखिला देने का फैसला किया है. लिहाजा उन्हें स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण खोल दिया है. पंजीकरण पोर्टल 10 दिसंबर तक खुला रहेगा.

a
a
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:20 PM IST

लखनऊ : मेरिट में नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन ने दाखिला देने का फैसला किया है. लिहाजा उन्हें स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण खोल दिया है. पंजीकरण पोर्टल 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. साथ ही ऐसे छात्र भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे, जो मेरिट में होते हुए भी दाखिले से वंचित हैं. स्पॉट काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ऐसे कोर्स जिसमें मेरिट लिस्ट में पहले से अभ्यर्थी उपलब्ध हैं, दाखिले के लिए उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. नए पंजीकृत अभ्यर्थियों को उनके बाद दाखिले के लिए वरीयता मिलेगी. वे अभ्यर्थी जो नया पंजीकरण करा रहे हैं वे भी स्पॉट काउंसलिंग के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही दाखिले के लिए आएंगे. नए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अलग एडमिशन शेड्यूल नहीं जारी होगा.


प्रवेश समन्वयक ने बताया कि काउंसिल के लिए विद्यार्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा. विद्यार्थी स्पॉट काउंसिल के लिए उसी कोर्स में पंजीकरण कराएं, जिसमें सीटों की उपलब्धता हो, असमंजस की स्थिति में पंजीकरण करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें. अभ्यर्थियों को फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. काउंसलिंग में वास्तविक दस्तावेज लाने की आवश्यकता नहीं है, अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी ही स्पॉट काउंसलिंग में लेकर आए.

कोर्स की काउंसलिंग अमेठी कैंपस में ही होगी. काउंसलिंग के बाद 19 दिसंबर तक फीस जमाकर देना अनिवार्य होगा. किसी भी असमंजस की स्थिति में अभ्यर्थी विवि के मेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है. स्पॉट काउंसिल के विद्यार्थियों की कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, जिन विद्यार्थियों ने 5 दिसंबर तक अपना दाखिला करवा लिया है और फीस जमा कर दी है, वे सभी 15 दिसंबर तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें. क्लास में आना शुरू करें. इस संबंध में विभागों द्वारा विद्यार्थियों को मेल के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है. वे विद्यार्थी जो अपना ट्रांसफर दूसरे कोर्स में चाहते हैं. उनकी मांग को देखते हुए विवि द्वारा कोर्स ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसका नोटिस निकाला गया है. विद्यार्थी कोर्स ट्रांसफर का फॉर्म भरकर दूसरे कोर्स में जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोर्स में सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही कोर्स ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की जाएगी. पंजीकृत विद्यार्थी, जिन्हें अभी तक दाखिला नहीं मिला है, वे भी कोर्स ट्रांसफर के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, हुई चर्चा

लखनऊ : मेरिट में नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन ने दाखिला देने का फैसला किया है. लिहाजा उन्हें स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण खोल दिया है. पंजीकरण पोर्टल 10 दिसंबर तक खुला रहेगा. साथ ही ऐसे छात्र भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे, जो मेरिट में होते हुए भी दाखिले से वंचित हैं. स्पॉट काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ऐसे कोर्स जिसमें मेरिट लिस्ट में पहले से अभ्यर्थी उपलब्ध हैं, दाखिले के लिए उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. नए पंजीकृत अभ्यर्थियों को उनके बाद दाखिले के लिए वरीयता मिलेगी. वे अभ्यर्थी जो नया पंजीकरण करा रहे हैं वे भी स्पॉट काउंसलिंग के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही दाखिले के लिए आएंगे. नए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अलग एडमिशन शेड्यूल नहीं जारी होगा.


प्रवेश समन्वयक ने बताया कि काउंसिल के लिए विद्यार्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा. विद्यार्थी स्पॉट काउंसिल के लिए उसी कोर्स में पंजीकरण कराएं, जिसमें सीटों की उपलब्धता हो, असमंजस की स्थिति में पंजीकरण करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें. अभ्यर्थियों को फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. काउंसलिंग में वास्तविक दस्तावेज लाने की आवश्यकता नहीं है, अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी ही स्पॉट काउंसलिंग में लेकर आए.

कोर्स की काउंसलिंग अमेठी कैंपस में ही होगी. काउंसलिंग के बाद 19 दिसंबर तक फीस जमाकर देना अनिवार्य होगा. किसी भी असमंजस की स्थिति में अभ्यर्थी विवि के मेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है. स्पॉट काउंसिल के विद्यार्थियों की कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, जिन विद्यार्थियों ने 5 दिसंबर तक अपना दाखिला करवा लिया है और फीस जमा कर दी है, वे सभी 15 दिसंबर तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें. क्लास में आना शुरू करें. इस संबंध में विभागों द्वारा विद्यार्थियों को मेल के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है. वे विद्यार्थी जो अपना ट्रांसफर दूसरे कोर्स में चाहते हैं. उनकी मांग को देखते हुए विवि द्वारा कोर्स ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसका नोटिस निकाला गया है. विद्यार्थी कोर्स ट्रांसफर का फॉर्म भरकर दूसरे कोर्स में जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोर्स में सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही कोर्स ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की जाएगी. पंजीकृत विद्यार्थी, जिन्हें अभी तक दाखिला नहीं मिला है, वे भी कोर्स ट्रांसफर के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.