ETV Bharat / state

लखनऊ: स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने आए छात्रों का हंगामा - lucknow university scholarship

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने फॉर्म जमा करा रहे कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाया.

etv bharat
स्कॉलरशिप फार्म जमा करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:06 PM IST

लखनऊ: विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने आये छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सीपीएमटी बिल्डिंग के बाहर लाइन में खड़े छात्रों का आरोप था कि विंडो में बैठा कर्मचारी अपने जानने वालों का पहले फार्म जमा कर रहा था. जब उन लोगों ने आपत्ति की तो कर्मचारी ने छत्रों के साथ अभद्रता से बात की. इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा हो रहा था. इस दौरान फार्म जमा करने आने वाले छात्रों की जबर्दस्त भीड़ रही. सीपीएमटी बिल्डिंग में छात्र अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा कर रहे थे. इसी बीच फॉर्म जमा कर रहा दीपक नाम का कर्मचारी अचानक खिड़की से उठ गया, इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नाराज छात्र सीपीएमटी बिल्डिंग के अंदर गए और कर्मचारी को घेर लिया. इस दौरान छात्रों और कर्मचारी दीपक के बीच नोकझोंक भी हुई. छात्रों के मुताबिक, कर्मचारी अपने जानने वालों के अंदर से फॉर्म जमा कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कारण लाइन में लगे छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था.

छात्रों की फॉर्म जमा करने को लेकर हुई नोकझोंक

स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा करने आये अनुराग गर्ग ने बताया कि हम लोग दो घंटे से फॉर्म जमा करने को लेकर इंतजार कर रहे हैं. हम लोगों की फॉर्म जमा करने को लेकर अंदर काफी बहस हुई. इसके बाद फॉर्म जमा हो पाया. वहीं छात्रा अंजलि और प्रतिमा ने बताया कि दो 2 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद भी फॉर्म जमा करने का नंबर नहीं लग पाया. कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर बुलाकर कार्यालय में फॉर्म जमा कराए जा रहे थे.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी जमकर धज्जियां

सीपीएमटी बिल्डिंग में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए छात्रों की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था. छात्र एक-दूसरे से सटकर खड़े रहे और फॉर्म जमा करने की विंडो पर होड़ सी मची रही.

लखनऊ: विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने आये छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सीपीएमटी बिल्डिंग के बाहर लाइन में खड़े छात्रों का आरोप था कि विंडो में बैठा कर्मचारी अपने जानने वालों का पहले फार्म जमा कर रहा था. जब उन लोगों ने आपत्ति की तो कर्मचारी ने छत्रों के साथ अभद्रता से बात की. इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा हो रहा था. इस दौरान फार्म जमा करने आने वाले छात्रों की जबर्दस्त भीड़ रही. सीपीएमटी बिल्डिंग में छात्र अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा कर रहे थे. इसी बीच फॉर्म जमा कर रहा दीपक नाम का कर्मचारी अचानक खिड़की से उठ गया, इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नाराज छात्र सीपीएमटी बिल्डिंग के अंदर गए और कर्मचारी को घेर लिया. इस दौरान छात्रों और कर्मचारी दीपक के बीच नोकझोंक भी हुई. छात्रों के मुताबिक, कर्मचारी अपने जानने वालों के अंदर से फॉर्म जमा कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कारण लाइन में लगे छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था.

छात्रों की फॉर्म जमा करने को लेकर हुई नोकझोंक

स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा करने आये अनुराग गर्ग ने बताया कि हम लोग दो घंटे से फॉर्म जमा करने को लेकर इंतजार कर रहे हैं. हम लोगों की फॉर्म जमा करने को लेकर अंदर काफी बहस हुई. इसके बाद फॉर्म जमा हो पाया. वहीं छात्रा अंजलि और प्रतिमा ने बताया कि दो 2 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद भी फॉर्म जमा करने का नंबर नहीं लग पाया. कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर बुलाकर कार्यालय में फॉर्म जमा कराए जा रहे थे.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी जमकर धज्जियां

सीपीएमटी बिल्डिंग में स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए छात्रों की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था. छात्र एक-दूसरे से सटकर खड़े रहे और फॉर्म जमा करने की विंडो पर होड़ सी मची रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.