ETV Bharat / state

अभ्युदय कोचिंगः इंजीनियरिंग, मेडिकल से ज्यादा IAS बनने की चाह - लखनऊ में अभ्यदुय कोचिंग

प्रदेश के युवाओं को DM और IPS की वर्दी खूब भा रही है. इनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीडीएस से ज्यादा आईएएस, पीसीएस का क्रेज है. वह अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रदेश में टॉप पोजीशन पर बैठे आईएएस पीसीएस, आईपीएस जैसे अधिकारियों के अनुभवों से सीखकर सफलता तक का सफर तय करना चाहते हैं.

अभ्युदय कोचिंग में मौजूद छात्र.
अभ्युदय कोचिंग में मौजूद छात्र.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:17 PM IST

लखनऊ: अभ्यदुय कोचिंग के लिए फिलहाल प्रदेश भर से करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को चुना गया है. इसमें, 90 प्रतिशत अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हैं. 11910 को यूपीएससी प्री, 27067 को यूपीएससी मेन्स और 6402 को यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी के लिए चुना गया है. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि मंगलवार को लखनऊ में पहले दिन की क्लास में 500 विद्यार्थियों को बुलाया गया था. जबकि, कार्यक्रम में 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

यह है पंजीकरण की तस्वीर

यूपीएससी प्री – 11910

यूपीएससी मेन्स – 27067

यूपीएससी इंटरव्यू – 6402

एनडीए/सीडीएस – 545

जेईई – 2046

नीट – 2222

सरकारी स्कूल, यूनिवर्सिटी से लेकर विशेषज्ञ तक लेंगे क्लास

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि इस कोचिंग के लिए शिक्षकों का विषयवार चयन किया गया है. फिलहाल, लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही कोचिंग में विश्वविद्यालय के शिक्षक पढ़ा रहे हैं. उधर, नीट और जेईई की तैयारी कराने की जिम्मेदारी राजकीय स्कूलों के चुने गए शिक्षकों को सौंपी गई है.

लखनऊ: अभ्यदुय कोचिंग के लिए फिलहाल प्रदेश भर से करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को चुना गया है. इसमें, 90 प्रतिशत अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हैं. 11910 को यूपीएससी प्री, 27067 को यूपीएससी मेन्स और 6402 को यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी के लिए चुना गया है. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि मंगलवार को लखनऊ में पहले दिन की क्लास में 500 विद्यार्थियों को बुलाया गया था. जबकि, कार्यक्रम में 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

यह है पंजीकरण की तस्वीर

यूपीएससी प्री – 11910

यूपीएससी मेन्स – 27067

यूपीएससी इंटरव्यू – 6402

एनडीए/सीडीएस – 545

जेईई – 2046

नीट – 2222

सरकारी स्कूल, यूनिवर्सिटी से लेकर विशेषज्ञ तक लेंगे क्लास

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि इस कोचिंग के लिए शिक्षकों का विषयवार चयन किया गया है. फिलहाल, लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही कोचिंग में विश्वविद्यालय के शिक्षक पढ़ा रहे हैं. उधर, नीट और जेईई की तैयारी कराने की जिम्मेदारी राजकीय स्कूलों के चुने गए शिक्षकों को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.