लखनऊ: अभ्यदुय कोचिंग के लिए फिलहाल प्रदेश भर से करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं को चुना गया है. इसमें, 90 प्रतिशत अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हैं. 11910 को यूपीएससी प्री, 27067 को यूपीएससी मेन्स और 6402 को यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी के लिए चुना गया है. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि मंगलवार को लखनऊ में पहले दिन की क्लास में 500 विद्यार्थियों को बुलाया गया था. जबकि, कार्यक्रम में 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
यह है पंजीकरण की तस्वीर
यूपीएससी प्री – 11910
यूपीएससी मेन्स – 27067
यूपीएससी इंटरव्यू – 6402
एनडीए/सीडीएस – 545
जेईई – 2046
नीट – 2222
सरकारी स्कूल, यूनिवर्सिटी से लेकर विशेषज्ञ तक लेंगे क्लास
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि इस कोचिंग के लिए शिक्षकों का विषयवार चयन किया गया है. फिलहाल, लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही कोचिंग में विश्वविद्यालय के शिक्षक पढ़ा रहे हैं. उधर, नीट और जेईई की तैयारी कराने की जिम्मेदारी राजकीय स्कूलों के चुने गए शिक्षकों को सौंपी गई है.