लखनऊ: बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) की ओर से मंगलवार को नए शैक्षिक सत्र में होने वाले दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी. बीए, बीएससी और बी.कॉम के साथ एमए हिंदी, एमए समाजशास्त्र और एमएससी जूलॉजी के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जहां 15 जून तक आवेदन हो सकेंगे, वहीं परास्नातक में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, यूजी की मेरिट लिस्ट 18 जून को जारी की जाएगी. वहीं, पीजी पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट 3 जुलाई को जारी होगी. दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है.
यह है सीटों की स्थिति
बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में बीए के लिए 700 नियमित सीटें, बी.कॉम के लिए 240 सेल्फ फाइनेंस सीट, बीएससी के लिए 700 नियमित और 80 फाइनेंस सीट हैं. जबकि एमए हिंदी के लिए 60 सेल्फ फाइनेंस सीट, एमए समाजशास्त्र के लिए 60 सेल्फ फाइनेंस सीट और एमएससी जूलॉजी के लिए 30 सेल्फ फाइनेंस सीटें निर्धारित की गई हैं.