लखनऊ: प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आवेदन की प्रवेश तिथि को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने आवेदन करने की समय सीमा का विस्तार किया है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है.
31 मई तक थी अंतिम तिथि
एकेटीयू के वाइस चांसलर और प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि यूपी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी. इस अवधि तक अभ्यर्थियों के आवेदन भी लिए गए, लेकिन कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है.
अलग-अलग विषयों के लिए समय
प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 29 जुलाई की दोपहर 2 बजे से 5 अगस्त तक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया से एमटेक/ एम आर्क/ एम फार्मा /एमयूआरपी और एम डैस को बाहर रखा गया है. इन पाठ्यक्रमों को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.
ऑनलाइन परीक्षा 11 अगस्त
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने 11 अगस्त को विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजन का ऐलान किया है. प्रो. कैंसल के अनुसार 11 अगस्त को एमटेक/ एम आर्क/ एम फार्मा /एमयूआरपी और एम डैस की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को 6 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.